ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई: परिवहन विभाग ने वसूला जुर्माना, बोले- आगे भी जारी रहेगी सख्ती

[ad_1]
विदिशाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

विदिशा में परिवहन आयुक्त के निर्देश के वाद ओवरलोड वाहनों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिला परिवहन विभाग ने विदिशा के बाइपास रोड पर वाहनों की चेकिंग कार्रवाई की। जिससे वहां से निकलने वाले वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। आरटीओ ने बस, ट्रक-ट्रेलर को रोककर उनके कागजात की जांच की। चेकिंग की कार्रवाई के दौरान ओवरलोड 2 बसों और 5 ट्रकों के चालान बनाए गए। इनमें से 2 ओवरलोड बसों पर 16,500 रुपए चालान की राशि वसूली गई। एक बस में क्षमता से अधिक 10 सवारी ज्यादा बिठाने पर 15 हजार का जुर्माना वसूला गया।
इसके अलावा 5 ट्रक भी ओवरलोड मिले। इनमें भी क्षमता से काफी अधिक का माल भरा था। ओवरलोड ट्रकों से 18000 जुर्माना वसूला गया। साथ ही वाहन चालकों को नियमों की जानकारी भी दी। इस दौरान तेज गति से चलाने वाले वाहनों को समझाइश दी गई। वहीं 2 वाहनों को जब्त करके परिवहन विभाग के ऑफिस में खड़ा कर दिया। जिला परिवहन अधिकारी गिरिजेश वर्मा ने बताया कि दो बस और 5 ट्रकों से कुल 46044 की राशि वसूली गई है। ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध चेकिंग के साथ अवैध वाहनों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।
Source link