टीकमगढ़ जिले में आदिवासियों की जमीनें खरीदने का खेल!: ब्रजकिशोर पटेरिया का आरोप- भाजपा नेता ने कल्ला आदिवासी के नाम से खरीदी जमीनें

[ad_1]
टीकमगढ़27 मिनट पहले
जिले में आदिवासियों की जमीने नियम विरुद्ध तरीके से खरीदी और बेची जा रही हैं। इस मामले में लगातार जिला प्रशासन के पास शिकायत दर्ज कराई गई है। कलेक्टर ने ऐसे मामलों की जांच के लिए एसडीएम के निर्देश में टीम का गठन भी किया है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। एक दिन पहले ग्राम पंचायत नादिया के आदिवासियों ने भाजपा नेता प्रमोद यादव और उनके परिजनों पर जबरन जमीन पर कब्जा करने की शिकायत दर्ज कराई थी।
मंगलवार को समाजसेवी ब्रजकिशोर पटेरिया ने भाजपा नेता जीतू सेन और उनके रिश्तेदारों पर आदिवासियों की जमीन सस्ती खरीदने के आरोप लगाए हैं। ब्रजकिशोर पटेरिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि भाजपा नेता ने कल्ला आदिवासी के नाम से कई आदिवासियों की जमीनें खरीदी हैं। उन जमीनों पर प्लॉटिंग कर करोड़ों रुपए की कमाई की है। पटेरिया ने ऐसी पांच रजिस्ट्री मीडिया के सामने रखी, जिन्हें आदिवासियों से खरीदा गया है।
उन्होंने बताया कि आदिवासियों की जमीन नियम विरुद्ध तरीके से खरीदी और बेचे जाने के मामले को लेकर 29 जून 2021 को लोकायुक्त, आर्थिक अनुसंधान जांच ब्यूरो, राज्यपाल, मुख्यमंत्री और जिला प्रशासन से की थी। अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।


अशिक्षित आदिवासी के नाम पर चल रहा खेल
पटेरिया ने बताया कि कल्ला आदिवासी जिले के डूंगला गांव का अशिक्षित व्यक्ति है। भाजपा नेता अनपढ़ आदिवासी के नाम का फायदा उठाकर आदिवासियों की जमीन खरीद रहे हैं। ऐसे में शासन को भी लाखों रुपए की राजस्व हानि हो रही है।
6 माह पहले कलेक्टर से की थी शिकायत
ब्रजकिशोर पटेरिया ने बताया कि 6 माह पहले आदिवासियों की जमीन के फर्जीवाड़े को लेकर कलेक्टर से शिकायत की थी। कलेक्टर ने एसडीएम की अध्यक्षता में एक जांच टीम गठित की और निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया। उम्मीद है कि कलेक्टर की ओर से गठित जांच टीम जल्द ही इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई करेगी।
निराधार आरोप लगा रहे
इस मामले में भाजपा नेता जीतू सेन का कहना है कि मेरे ऊपर झूठे और निराधार आरोप लगाए जा रहे हैं। ग्राम पंचायत सुनवाहा स्थित एक जमीन को लेकर समाजसेवी ब्रजकिशोर पटेरिया और कल्ला आदिवासी के बीच विवाद चल रहा है। वह जमीन 2001 में बुद्धा आदिवासी के नाम थी। 2019 में बुद्धा ने वह जमीन कल्ला आदिवासी को बेच दी। कल्ला आदिवासी मेरा परिचित है, इसलिए वह मेरे ऊपर झूठे आरोप लगा रहे हैं।
Source link