कटनी रेलवे स्टेशन में टीटीई से मारपीट: कामाख्या एक्सप्रेस के ऐसी कोच में हुआ विवाद, अपने आप को फौजी बताने वाले यात्री ने टीटीई को पीटा, दोनों के खिलाफ एफआईआर

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Katni
  • Controversy Broke Out In Such Coach Of Kamakhya Express, A Passenger Who Claimed To Be A Soldier Beat Up TTE, FIR Against Both

कटनी8 घंटे पहले

कटनी। लोकमान्य तिलक टर्मिनल से गुवाहटी तक जाने वाली कामाख्या एक्सप्रेस के एसी कोच में एक यात्री और टीटीई के बीच विवाद हो गया। विवाद के दौरान जब टीटीई कटनी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म में खड़ा था तभी यात्री ने टीटीई के साथ मारपीट कर दी। मारपीट करने वाला यात्री अपने आप को फौजी बता रहा था। वहीं फौजी ने भी टीटीई पर मारपीट का आरोप लगाया है। दोनों ने जीआरपी थाने में मारपीट की शिकायत की है। जीआरपी ने दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। मामले की जांच की जा रही है।

जीआरपी थाना प्रभारी पीके सिंह ने बताया कि जबलपुर के कांच घर क्षेत्र निवासी दिनेश पांडेय रेलवे में टीटीई हैं। कामाख्या एक्सप्रेस के बी 12 कोच की बर्थ नंबर 2 महाराष्ट्र राज्य के नासिक जिले के नामपुर थाना खेड़ा गांव निवासी सोपान निवृत यात्रा कर रहा था। इसी यात्री से टीटीई दिनेश पांडेय ने ट्रेन में यात्रा टिकट दिखाने के लिए कहा। टिकट लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। दोनों ने एक दूसरे पर मारपीट के आरोप लगाए हैं। दोनों की शिकायत पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जीआरपी थाना प्रभारी ने बताया कि सोपान निवृत फौज में है।

फौजी सोपान निवृत मनमाड़ से नई जलपाईगुड़ी जा रहा था। टीटीई दिनेश पांडेय का कहना है कि यात्री से जब टिकट मांगी गई तो उसने टिकट नहीं दिखाई। टीटीई ने यात्री पर शराब के नशे में होने का आरोप भी लगाया है। वहीं यात्री ने भी टीटीई पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। यात्री सोपान निवृत मालवाल का कहना है कि पहले उसे टीटीई ने थप्पड़ मारा, जिसके बाद उसने मारपीट की। पुलिस एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button