कटनी में युवक को गोली मारी: बाइक सवार दो हमलावरों ने कट्टे से किया फायर, पेट में गोली लगने से हालत गंभीर

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Katni
  • Two Bike riding Assailants Opened Fire With A Pistol, Condition Critical After Being Shot In The Stomach

कटनीएक घंटा पहले

कटनी के माधवनगर थाने की झिंझरी पुलिस चौकी क्षेत्र के बिलहरी रोड पर बुधवार देर शाम बाइक सवार दो हमलावरों ने युवक पर कट्टे से फायर कर दिया। गोली युवक के पेट में लगी है। गंभीर रूप से घायल ्युवक को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है।

कोतवाली टीआई अजय सिंह ने बताया कि झिंझरी निवासी निखिल पिता रामदीन राजपाल (19) अपने दोस्त मोनू बेन के साथ बाइक से बिलहरी की ओर से झिंझरी की ओर आ रहा था। रास्ते में सामने से आ रहे बाइक सवार दो युवकों ने कट्टे से फायर कर दिया। गोली निखिल के पेट में लगी। जिसके बाद निखिल बाइक से गिर गया। गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हुए निखिल को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके साथ मोनू बेन को बाइक को भी मामूली चोट आई है। उसे भी एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गोली चलने की जानकारी के बाद कोतवाली टीआई अजय सिंह, झिंझरी चैकी प्रभारी रश्मि सोनकर सहित माधवनगर थाने का पुलिस बल एमजीएम अस्पताल पहुंचा। जहां पर निखिल के दोस्त मोनू बेन से पूछताछ की गई है। हालांकि मोनू बेन ने हमलावरों के संबंध में जानकारी नहीं होने की बात कही है। जिसके कारण यह नहीं पता चला पा रहा है कि गोली चलाने वाले युवक कौन थे। डाॅक्टरों ने निखिल के पेट से गोली निकालने का प्रयास शुरू कर दिया गया है। निखिल के पिता एलआईसी एजेंट हैं।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button