कटनी में फिर हुई झमाझम बारिश: सुबह से आसमान में छाए हैं बादल, कभी तेज तो कभी हो रही रिमझिम बरसात; मौसम में आई ठंडक

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Katni
- Clouds Have Been In The Sky Since Morning, Sometimes It Is Heavy And Sometimes It Is Raining; Cold Weather
कटनीएक घंटा पहले
जिले में एक फिर बारिश शुरू हो गई है। बुधवार सुबह से आसमान में बादल छाए हुए हैं। दोपहर होते-होते अचानक तेज बारिश शुरू हो गई। करीब आधे घंटे तक मूसलाधार बारिश हुई, जिसके बाद कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश का दौर जारी है। बारिश से दशहरे के उल्लास में खलल पड़ते दिख रहा है, इससे पहले मंगलवार को रात में बारिश हुई थी।
लोगों ने कहा कि नवरात्र के समय इस तरह की बारिश पहले नहीं देखी है। उन्हें याद भी नहीं कि नवरात्र और दशहरे के दिन बारिश हुई हो। हालांकि बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने पहले ही जताई थी, जिसके बाद मौसम में अचानक बदलाव आ गया है। मंगलवार रात भी काफी देर तक रिमझिम बारिश का दौर चलता रहा। बुधवार सुबह से आसमान में बादल छाए थे, जिसके बाद तेज बारिश शुरु हो गई।
दोपहर बाद भी बादल छाए हुए हैं और रुक-रुक रिमझिम बारिश हो रह है। इससे पहले सितंबर महीने के आखिरी सप्ताह में तेज बारिश हुई थी। जिससे कुछ स्थानों में जलभराव की स्थिति बनी थी। गायत्री नगर पुलिया में काफी पानी भर जाने से आवाजाही तक बंद हो गया था।
Source link