कटनी में ट्रक और कार की भिड़ंत: दो बच्चों सहित आठ लोग घायल, जांच में जुटी पुलिस, दुर्ग से मैहर शारदा माता मंदिर आया था परिवार

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Katni
- Eight People Including Two Children Injured, Police Engaged In Investigation, Family Came To Maihar Sharda Mata Temple From Durg
कटनी38 मिनट पहले
छत्तीसगढ़ से मध्यप्रदेश के सतना जिले के मैहर शारदा माता मंदिर में बच्चे का मुंडन कराने के लिए आया परिवार वापस लौटते समय कटनी के कुठला थाना क्षेत्र में सड़क हादसे का शिकार हो गया। उनकी कार बड़ेरा मोड़ के पास एक ट्रक से टकरा गई। जिसमें दो बच्चों सहित आठ लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज किया गया।
दुर्ग निवासी मनोज साहू ने बताया कि उनका परिवार बच्चे का मुंडन कराने के लिए मैहर में शारदा माता मंदिर आया था। गुरुवार रात को कार से मैहर से वापस दुर्ग के लिए जा रहे थे। तभी कटनी के कुठला थाना क्षेत्र के बड़ेरा मोड़ के पास उनकी कार एक ट्रक से टकरा गई।
हादसे में मनोज साहू, पुष्पा साहू, रूपचंद साहू, टेकेंद्र साहू, वाणी साहू, सुनीता साहू, कलावती साहू, कंचन साहू घायल हो गए। हादसे की सूचना 108 एंबुलेंस को दी गई, लेकिन करीब आधे घंटे तक एंबुलेंस वहां पर नहीं पहुंची।
जिसके बाद कार और लोडर सवार राहगीरों ने मदद करते हुए सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां पर उनका इलाज किया गया है। हादसे की सूचना पुलिस को भी दी गई जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Source link