Chhattisgarh

CG BREAKING NEWS : CM भूपेश बघेल ने प्रदेश में चल रहे सड़क निर्माण कार्यों की प्रगति का लिया जायजा

रायपुर, 24 सितम्बर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh baghel)ने प्रदेश में चल रहे सड़क निर्माण कार्यों की प्रगति का लिया जायजा। मुख्यमंत्री (C.M.)ने निवास कार्यालय में सी.जी.आर.आई.डी.सी.एल. की ली समीक्षा बैठक ली। बैठक में सड़क निर्माण कार्यों में तेजी लाने के लिए निर्देश दिए गए है। साथ ही उपस्थित अधिकारियों को कार्यों को गुणवत्तापूर्ण और समय पर पूरा करने के निर्देश दिए है।

बैठक में गृह एवं लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी, सचिव डॉ. एस. भारतीदासन, वित्त विभाग की सचिव अलरमेलमंगई डी., ऊर्जा विभाग के सचिव अंकित आनंद, सी.जी.आर.आई.डी.सी.एल के प्रबंध संचालक साराँश मित्तर सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button