Chhattisgarh

कटघोरा अंबिकापुर बिलासपुर नेशनल- हाईवे पर कांग्रेसियों का चक्काजाम, चैतन्य की गिरफ्तारी का विरोध

कोरबा,22 जुलाई। कोरबा में कांग्रेसियों ने कटघोरा में आर्थिक नाकेबंदी कर दी है। कांग्रेसी सड़क पर बैठकर ईडी के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। मालवाहक और ट्रक-डंपर वाहनों को भी नहीं निकलने दिया जा रहा है। जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, पूर्व विधायक, पूर्व महापौर और बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौके पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

कांग्रेस के रामपुर विधायक फूलसिंह राठिया ने कहा कि प्रदेशों को भाजपा की सरकार बेचने का काम कर रही है। छत्तीसगढ़ से अडाणी को भगाना है। ये लड़ाई जल-जंगल जमीन की है। सभी राज्यों में भाजपा की सरकार मनमानी कर रही है। रायगढ़ के तमनार में पेड़ों की अवैध कटाई चल रही है।

जानिए छत्तीसगढ़ में क्यों हो रही है आर्थिक नाकेबंदी ?

दरअसल, 18 जुलाई को भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को भिलाई से ED (प्रवर्तन निदेशालय) ने गिरफ्तार किया है। ED का आरोप है कि शराब घोटाले की रकम से चैतन्य को 16.70 करोड़ रुपए मिले हैं। शराब घोटाले से मिले ब्लैक मनी को रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स में इन्वेस्ट किया गया। रायपुर की स्पेशल कोर्ट ने चैतन्य को 22 जुलाई तक ED की 5 दिन की रिमांड पर भेजा है।

Related Articles

Back to top button