कटंगनाला में बांध की मांग : 1600 एकड़ भूमि होगी सिंचित, 200 किसानों को मिलेगा लाभ, रामपुर विधायक फूल सिंह राठिया ने किया स्थल का निरीक्षण, बांध निर्माण की पहल का दिया आश्वासन

कोरबा। रामपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मदनपुर पंचायत के ग्रामीणों ने क्षेत्र में सिंचाई सुविधा की कमी को लेकर कटंगनाला में बांध निर्माण की मांग की है। इस संबंध में ग्रामीणों ने सोमवार को विधायक फूल सिंह राठिया से मुलाकात की और अपनी समस्याओं से अवगत कराया। ग्रामीणों की मांग को गंभीरता से लेते हुए विधायक राठिया स्वयं उनके साथ पांच किलोमीटर पैदल चलकर प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे।
ग्रामीणों ने बताया कि कटंगनाला पर बांध बनने से लगभग 1600 एकड़ कृषि भूमि में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। वर्तमान में इस क्षेत्र के करीब 200 किसान पूरी तरह से मानसूनी बारिश पर निर्भर हैं। बारिश कम होने या समय पर न होने की स्थिति में फसलों पर विपरीत प्रभाव पड़ता है, जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है। बांध बनने से यहां के किसानों को सालभर सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी मिल सकेगा और क्षेत्र की कृषि व्यवस्था को मजबूती मिलेगी।
स्थल निरीक्षण के दौरान विधायक फूल सिंह राठिया ने ग्रामीणों की बात ध्यानपूर्वक सुनी और भरोसा दिलाया कि वे इस प्रस्ताव को प्रशासन के समक्ष रखेंगे। उन्होंने कहा कि कटंगनाला में बांध निर्माण से न केवल किसानों को फायदा होगा, बल्कि आसपास के गांवों के जलस्तर में भी सुधार आएगा। विधायक ने आश्वासन दिया कि बांध निर्माण के लिए आवश्यक सर्वे एवं तकनीकी जांच की प्रक्रिया शुरू करने का प्रयास किया जाएगा।
ग्रामीणों ने विधायक की तत्परता और संवेदनशीलता की सराहना करते हुए कहा कि यह पहली बार है जब कोई जनप्रतिनिधि स्वयं स्थल तक पैदल पहुंचकर स्थिति का जायजा लेने आया है। उनका कहना है कि यदि बांध बन जाता है तो क्षेत्र की कृषि व्यवस्था में एक नया अध्याय जुड़ जाएगा और किसानों की आय में भी वृद्धि होगी।
इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण, किसान प्रतिनिधि और पंचायत के पदाधिकारी उपस्थित थे। सभी ने एक स्वर में कटंगनाला बांध निर्माण की मांग को दोहराते हुए शीघ्र कार्यवाही की अपेक्षा जताई।




