कचरे व पानी की टंकी में मिले 40लाख के जेवर: 4 दोस्तों ने की थी प्लानिंग; पुलिस ने तीन दिन में किया खुलासा

[ad_1]

मनीष सोनी, राजगढ़ (भोपाल)एक घंटा पहले

राजगढ़ जिले के खिलचीपुर में सर्राफा व्यापारी की दुकान में हुई 40 लाख रुपए के गहनों की चोरी का खुलासा हो गया है। पुलिस ने धनतेरस यानी शनिवार सुबह गाडगंगा नदी के पास स्थित पानी की टंकी और कचरे के ढेर में से चोरी हुए 40 लाख के जेवरात बरामद करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चोरी की ये वारदात 18-19 अक्टूबर की दरमियानी रात को हुई थी।

ऐसे दिया था वारदात को अंजाम
शनिवार शाम खिलचीपुर थाने में घटना खुलासा करते हुए एसपी अवधेश कुमार गोस्वामी ने बताया- चोरी करने वाले चारों आरोपी दोस्त हैं। जिनमें राकेश मोगिया, लखन मोगिया और करण मोगिया चचेरे भाई हैं। चौथा आरोपी हरिओम सेन सैलून चलाता है। चारों ने हरिओम की दुकान में बैठकर ही चोरी का प्लान बनाया था। प्लान के मुताबिक आरोपियों ने पहले एक वेल्डिंग मशीन चुराई, फिर मेड़तवाल धर्मशाला में दूसरी मंजिल से टेंट हाउस के सामान से दो पर्दे चुराए। उनमें गठान लगाकर पर्दे के सहारे झंवर के मकान में उतरे। यहां से सर्राफा बाजार में बृजमोहन सर्राफ की दुकान पर वेल्डिंग से गेट काटने की कोशिश की। लेकिन वेल्डिंग की आवाज होने पर मशीन वहीं दीवार पर रखकर मेन गेट तोड़कर घुसे। आरोपी 6 ताले तोड़कर दुकान में तीन मंजिल नीचे उतर गए और तिजोरी और दुकान में रखे 40 किलो चांदी और 15 तोला सोने के गहनों-बर्तनों को दो बोरों और एक बैग में भरकर भाग निकले। आरोपियों ने तिजोरी को तोड़कर खाली किया।

टंकी और कचरे में छिपाया सामान
चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद चारों आरोपी फिर बगीची में पहुंचे, जहां पानी की टंकी में जेवर का बैग और जेवर से भरी बोरी को नदी के पास गंदे नाले के समीप कचरे के ढेर में छुपाया। घटना के तीन दिन बाद तक जेवर वहीं पड़े रहे। इसके बाद आरोपी मौके की तलाश में थे, लेकिन पुलिस की सख्ती और सक्रियता के चलते मौका नहीं मिला। इस बीच शुक्रवार की रात करीब 1 बजे आरोपी राकेश मोगिया चुराया हुआ माल निकालने की कोशिश में कार लेकर निकला। इसी दौरान नगर रक्षा समिति के शिवम सोनी, रिजवान अली और पुलिसकर्मी बहादुर मीना ने गश्त के दौरान उसे पकड़ लिया और पूछताछ की।

जेब से मिले चांदी के टुकड़े से हुआ खुलासा
शक के चलते जब राकेश मोगिया को खिलचीपुर थाने लाकर उसकी तलाशी ली गई, तो जेब से चांदी की चेन के टुकड़े मिले। इसके बाद पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी टूट गया और पूरी वारदात का खुलासा हो गया। इसके बाद चंद घंटे में ही पुलिस ने एक के बाद एक चारों आरोपियों को हिरासत में लेकर माल की बरामदगी कर ली। 15 तोले सोने के गहनों की कीमत 10 लाख रुपए है। जबकि 40 किलो चांदी के गहनों की कीमत करीब 30 लाख रुपए है।

पुलिस आरोपियों को लेकर जेवर छुपाने वाले स्थान पर पहुंची जहां पानी की टंकी से सोने-चांदी के जेवर का बैग और नाले के समीप कचरे के ढेर से दो बोरी चांदी के बर्तन एवं ज्वैलरी जब्त की। इस खुलासे में एसपी के निर्देश पर खिलचीपुर SDOP आनंद राय, माचलपुर, जीरापुर, खिलचीपुर, भोजपुर और कालीपीठ पुलिस ने रात भर पड़ताल की। सुबह तक सफलता भी हासिल कर ली।

व्यापारियों ने किया पुलिस का सम्मान
चोरी के मामले का खुलासा होने के बाद नगर के व्यापारियों ने पुलिसकर्मियों का शॉल व श्रीफल देकर सम्मान किया। वहीं, एसपी अवधेश कुमार ने नगर रक्षा समिति के शुभम सोनी ओर रिजवान खान को 5-5 हजार का इनाम देने की घोषणा की।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button