कचरे के ढेर देख ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर निकले Ex MLA: सड़क पर झाड़ू लगाकर उठाया कचरा; अध्यक्ष-CMO के विवाद से गड़बड़ाई सफाई व्यवस्था

[ad_1]

टीकमगढ़14 घंटे पहले

टीकमगढ़ नगरपालिका में अध्यक्ष और सीएमओ के बीच चल रहे विवाद से आम जनता परेशान है। आपसी विवाद के चलते बीते 2 दिनों से शहर में सफाई व्यवस्था ठप है। जगह-जगह कचरे की ढेर नजर आने लगे हैं। ऐसे में सोमवार को पूर्व विधायक केके श्रीवास्तव ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर मैदान में उतरे। उन्होंने जहां-जहां कचरे के ढेर लगे थे, वहां झाड़ू लगाई और कचरा उठाकर ट्रॉली में भरा।

दरअसल, 21 अक्टूबर को नगर पालिका सीएमओ ने रजिस्ट्रेशन और बीमा के बिना वाहन नहीं चलाने के निर्देश जारी किए थे। इसके अलावा वाहनों के डीजल पर भी रोक लगा दी थी। जिसके चलते कचरा वाहन, पानी के टैंकर सहित कचरा उठाने वाली ट्रैक्टर-ट्रॉलियों का संचालन बंद हो गया था। रविवार को इस संबंध में भाजपा और कांग्रेस के पार्षदों ने कलेक्टर से अलग-अलग मुलाकात कर शिकायत दर्ज कराई थी। कलेक्टर ने इस संबंध में सीएमओ से फोन पर चर्चा के बाद व्यवस्था में सुधार करने का आश्वासन दिया था। इसके बाद रविवार शाम से कुछ कचरा वाहन और ट्रैक्टर ट्रॉली का संचालन शुरू कर दिया गया था। बावजूद इसके शहर के कई इलाकों में जगह जगह कचरे के ढेर लगे थे। आज सुबह जब लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से कचरे की फोटो डालकर विरोध जताया तो पूर्व विधायक केके श्रीवास्तव भाजपा पार्षदों के साथ ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर शहर की सड़कों पर निकल पड़े।

पार्षद ने अपने पैसों से डलवाया डीजल

महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष और वार्ड नंबर 6 से पार्षद पूनम जायसवाल ने बताया कि मोहल्ले वालों की शिकायत पर रविवार को तीन कचरा वाहनों में स्वयं के खर्चे से डीजल डलवाया था। इसके बाद मोहल्ले में साफ-सफाई कराई गई थी। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से सीएमओ के रवैए को लेकर नाराजगी जताई है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button