Chhattisgarh

कक्षा 10वीं में जागृति प्रजापति ने पूरे प्रदेश 10 वां स्थान प्राप्त किया

जांजगीर-चांपा । छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आज दोपहर 12.30 कक्षा 10 वीं और 12 वीं के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा में जांजगीर-चांपा के छात्र छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कक्षा 10 वीं में जागृति प्रजापति ने 97.17 प्रतिशत अंक के साथ पूरे प्रदेश 10 वां स्थान प्राप्त कर जिले को गौरन्वित किया। जागृति प्रजापति स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल अकलतरा की छात्र हैं। 

कलेक्टर आकाश छिकारा ने जिले के जागृति प्रजापति की इस सफलता के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने सभी सफल छात्र छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और कहा कि आपकी सफलता दूसरे विद्यार्थी भी प्रेरित होंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो विद्यार्थी परीक्षा में उत्तीर्ण नहीं हो पाए हैं एवं  परीक्षा का परिणाम जो भी आया हो बच्चे उस परिणाम को लेकर किसी भी प्रकार का तनाव न महसूस करें व इसे सहज ग्रहण करें। उन्होंने कहा कि वे यह देखे कि कहां कमी रह गई है तथा लगन व मेहनत के साथ पुनः प्रयास करें सफलता अवश्य मिलेगी।

Related Articles

Back to top button