Chhattisgarh

 खारुन एनीकट में डूबे शिक्षक समेत 1 ही परिवार के 3 लोगों में से 1 शव हुआ बरामद

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur) से लगे धरसीवां (Dharsiwan) इलाके में एक शिक्षक सहित 3 लोग खारुन नदी में डूब गए। मुर्रा गांव के पास खारुन नदी (Kharun River) पर बने एनीकट को पार करते समय यह हादसा हुआ। घटना के वक्त आस-पास कुछ लोग मौजूद थे, जिन्होंने इस हादसे को देखा है। सूचना पर धरसीवां थाना की पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची।गोताखोरों को नदी में उतारा गया। नदी में सर्चिंग अभियान चलाया गया जिसके एनीकट में डूबे शिक्षक समेत 1 ही परिवार के 3 लोगो मे से 1 शव हुआ बरामद। घटना की सूचना के बाद बड़ी संख्या में नदी किनारे ग्रामीण पहुंच गए। शेखर बंजारे के रूप में शव को हुई पहचान। मृतक लापता टीचर लखनलाल बंजारे का भतीजा है। मास्टर शंकरलाल बंजारे और उसके नाती हरजीत भारती की तलाश में जुटी SDRF की टीम। यह मामला धरसीवां थाना इलाके का है।

Related Articles

Back to top button