अनूपपुर पुलिस की कार्रवाई: लाखों का आवैध गांजा किया जब्त, 6 आरोपी गिरफ्तार

[ad_1]
अनूपपुरएक घंटा पहले
अनूपपुर जिले में पुलिस अवैध गांजा तस्करों पर सख्त कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने शुक्रवार को दो अलग-अलग जगहों से अवैध रूप से गांजे का परिवाहन कर रहे आरोपियों को पकड़कर उनसे लाखों का गांजा बरामद किया है। भालूमाड़ा पुलिस ने ओडिशा से जिले में कार से अवैध गांजा लेकर आ रहे 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे 232 किलो 750 ग्राम गांजा जब्त किया है। वहीं दूसरी ओर बाइक से अवैध परिवहन करते हुए ले जा रहे 2 आरोपियों से 28 किलो गांजा जब्त किया है। जब्त गांजे की कुल कीमत 30 लाख 78 हजार रुपए है।
कोतमा एसडीओपी शिवेंद्र प्रताप सिंह और भालूमाड़ा थाना प्रभारी अजय सिंह पवार ने जानकारी देते हुए बताया कि नशा मुक्ति अभियान के तहत पुलिस लगातार नशा माफिया की धरपकड़ कर रही है। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली की आरबी उर्फ राम विशाल पिता राम महावीर सिंह 56 साल और उसका बेटा मृगेंद्र प्रताप सिंह 28 साल निवासी पौराधार थाना रामनगर और महेश उर्फ पटवारी पिता सुनीत केवट निवासी ग्राम भाद थाना भालूमाड़ा एवं सुकुल पिता बखदवा सिंह 40 साल निवासी कुहका थाना रामनगर सभी एक क्रेटा कार सीजी 10 ए एल 5600 से गांजा लेकर दूसरे खरीददार को बेचने के लिए धनौली-मझौली कच्चे रास्ते से होते हुए डबई डबरा तालाब की तरफ आ रहे हैं। इस सूचना के आधार पर घेराबंदी कर कार को रुकवाकर चारों आरोपियों को पकड़ा और उन्हें गिरफ्तार कर उनसे गांजा जब्त किया।
उक्त क्रेटा कार में आठ प्लास्टिक की बोरियों में गांजा भर कर रखा गया था। जिसका कुल वजन 232 किलो 750 ग्राम है और कीमत 27 लाख 93 हजार बताई गई है। इसी तरह क्रेटा वाहन की कीमत 10 लाख रुपए है।आरोपितों के खिलाफ भालूमाड़ा थाना में एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण कायम कर शुक्रवार को जेल भेजा गया है।
बाइक से ले जा रहे थे गांजा
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि विश्वनाथ शर्मा और नीरज मिश्रा पिता कमलेश मिश्रा दोनो निवासी ग्राम झिरिया पुलिस चौकी केशवाही थाना बुढार जिला शहडोल के अपनी बाइक डिस्कवर एम पी 18 एम जे 0722 से गांजा लेने भाद धनौली गांव की तरफ गए हैं। जो वहां से गांजा लेकर पयारी मौहरी गांव से होते छिल्पा गांव में बिक्री करने जाएंगे। उपरोक्त सूचना पर पयारी बस स्टैंड पहुंचकर घेरा बंदी की गई। जो डिस्कवर वाहन एम पी 18 एम जे 0722 से भाग जाने से स्टेडियम सरई के पेड़ के नीचे फुनगा मे घेरा बंदी कर पकड़ा गया। आरोपियो ने अपना नाम विश्वनाथ शर्मा पिता रमाकान्त शर्मा एव नीरज मिश्रा पिता कमलेश मिश्रा दोनो निवासी ग्राम झिरिया चौकी केशवाही थाना बुढार जिला शहडोल के कब्जे से डिस्कवर मोटर सायकल से प्लास्टिक की बोरी मे 28 किलो 500 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 2लाख 85हजार रूपये का बरामद किया हैं।
Source link