कंटेनर ने स्कूटी सवार को रौंदा, हुई मौत: बनगांव रिंगरोड पर हुआ भीषण सड़क हादसा, औषधालय के कंपाउंडर ने तोड़ा दम, पुलिस कर रही मामले की जांच

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Chhindwara
  • A Horrific Road Accident Happened On Bangaon Ring Road, Compounder Of The Dispensary Broke Down, Police Is Investigating The Matter

छिंदवाड़ाएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

रिंगरोड बनगांव के पास गुरूवार शाम तकरीबन 5 बजे एक तेज रफ्तार कंटेनर ने स्कूटी सवार को रौंद दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंची तथा शव को पीएम के लिए भेजकर कंटेनर को जब्त कर लिया है। चौकी प्रभारी एकता सोनी के मुताबिक मृतक उमाराम पिता गुलाबसिंग भलावी तामिया के माहुलझिर बम्हनी में शासकीय औषधालय में कंपाउंड थे, आज वह अपने गांव आदेगांव जा रहे थे।

तभी अचानक रिंगरोड के पास सामने से जा रहे कंटेनर को ओव्हर टेक करने के चक्कर में वह पहिए के नीचे आ गया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कंटेनर को जब्त कर लिया है।

स्कूटी वाहन से लौट रहा था गांव

बताया जा रहा है कि उमाराम लंबे अरसे के बाद अपने गांव आदेगांव जा रहा था तभी उसके साथ यह घटना घटित हो गई, हादसे के तुरंत बाद शव थोड़ी देर तक सडक़ पर पड़ा रहा लेकिन तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और शव को शव वाहन की मदद से जिला अस्पताल मॉर्च्युरी भेजा गया है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button