Entertainment

MS Dhoni Biopic : सिनेमाघरों में फैंस चिल्लाएं धोनी…धोनी, इस दिन फिर से रिलीज होगी सुशांत सिंह की MS Dhoni….

Sushant Singh Rajput MS Dhoni: सुशांत सिंह राजपूत और महेन्द्र सिंह धोनी के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है. जल्दी ही सिनेमाघरों में एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक ‘एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी’ रिलीज की जाएगी. इस फिल्म को साल 2016 में रिलीज किया गया था और फैंस का भरपूर प्यार मिला था. अब फिल्म मेकर्स ने एक बार फिर इसे रिलीज करने का फैसला किया है.

स्टार स्टूडियो में इसे लेकर अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में जानकारी दी गई है कि ‘सुशांत सिंह राजपूत स्टारर फिल्म ‘एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी’ को एक बार फिर बड़े पर्दे पर रिलीज किया जाएगा. स्टार स्टूडियो ने लिखा है, ‘जब माही फिर पिच पर आएगा, पूरा इंडिया सिर्फ धोनी धोनी धोनी चिल्लाएगा’ इसके साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी बताई है. ‘एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी’ को एक बार फिर 12 मई 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा.

एम एस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी में महेंद्र सिंह धोनी की लाइफ और उनकी क्रिकेट जर्नी को दिखाया गया है. फिल्म में धोनी का बचपन, रेलवे की नौकरी और क्रिकेट के लिए उनके जुनून को दिखाया गया है. फैंस को एक बार फिर वो लम्हा जीने का मौका मिलता है जब 2011 विश्व कप फाइनल में धोनी ने अपने बल्ले का हुनर दिखाते हुए भारत को वर्ल्ड कप जीत कर दिया था. अब एक बार फिर धोनी के फैंस को माही की लाइफ को करीब से जानने का मौका मिलेगा.

माना जा रहा है कि मेहन्द्र सिंह धोनी अपने करियर के आखिरी फेज़ में चल रहे हैं. कहा जा रहा है कि ये IPL 2023 उनके करियर का आखिरी सीजन भी हो सकता है. ऐसे में डिज्नी स्टार ने महेन्द्र सिंह धोनी के जीवन पर बनी इस फिल्म को दोबारा रिलीज करने का फैसला किया है. फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत की एक्टिंग की जमकर तारीफ की गई थी. एम एस धोनी की फिल्म को 2016 में थिएटर्स में रिलीज किया गया था. फिल्म की कमाई की बात करें तो कुल कलेक्शन 133 करोड़ का था. सुशांत सिंह के फैंस को एक बार फिर उन्हें बड़े पर्दे पर देखने के मौका मिलेगा.

Related Articles

Back to top button