औलाद की चाह में सबकुछ गंवाया: कर्ज लेकर तांत्रिक को सौंपे लाखों रुपए

[ad_1]

इंदौर5 घंटे पहलेलेखक: कपिल राठौर

इंसान दुखी हो या कोई चाहत हो, तो हर चौखट पर माथा टेकता है। कभी कभी ऐसे लोगों के फेर में पड़ जाता है, जो उसका सबकुछ लूट लेते है। इंदौर में एक बेऔलाद दंपत्ति भी औलाद की चाह में तंत्र-मंत्र के चक्कर में पड़कर अपना सबकुछ गंवा बैठे।

तंत्र-मंत्र से औलाद की चाह में इंदौर का एक कपल अपना सबकुछ लुटा बैठा। एक महिला समेत पांच लोगों ने उससे 8 लाख रुपए ठग लिए। नौ साल पहले इस कपल ने लव मैरिज की थी, लेकिन अबतक उनके घर बच्चा नहीं हुआ था। जिसकी वजह से ब्यूटीशियन महिला परेशान रहती थी। उसकी उदासी देख पार्लर पर आने वाली एक शातिर महिला ने उसे उन झांसेबाज लोगों तक पहुंचाया जो सबकुछ लूटकर ले गए। न तो उनकी संतान की इच्छा पूरी हुई बल्कि आरोपी रुपए दोगुना करने का झांसा देकर कर्ज से उठाए आठ लाख रु. भी ले गए। पुलिस ने वारदात की मास्टरमाइंड रानी (जो पार्लर आती थी) और उसके एक साथी को हिरासत में लिया है। टोपी और मास्क लगाकर घर आया तांत्रिक और दो अन्य आरोपी फरार हैं। आइए जानते हैं ठगी की पूरी कहानी, कपल की जुबानी…

‘हमारी शादी 9 साल पहले हुई थी। लव मैरिज की है। मैं प्राइवेट नौकरी करता हूं, मेरी पत्नी ब्यूटी पार्लर चलाती है। बच्चा नहीं होने से पत्नी अक्सर उदास रहती थी। दो महीने पहले मेरी पत्नी के पार्लर पर नरवल की रहने वाली रानी आई। वो अक्सर मेरी पत्नी के पास मेकअप के लिए आती थी। दोनों फ्रेंड बन गई थीं। उसने मेरी पत्नी से बातों-बातों में उदास रहने का कारण पूछा। पत्नी ने जब उसे बच्चा नहीं होने की बात बताई, तो उसने कहा कि उसका एक परिचित है, जो उसकी गोद भरवा सकता है। रानी ने भरोसा दिलाकर अपने साथी रवि उर्फ विक्रम, निवासी सुदंर नगर से मोबाइल पर बात करवाई। इसके बाद रवि हमसे मिला और बताया कि उसके परिचित अफजल से बात कर लो। वह एक पंडित जी को जानता है, जो नि:संतान लोगो को संतान प्राप्ति करवा देते हैं। लेकिन वह कुछ विशेष लोगों के लिए ही काम करते हैं। मेरे कहने पर आपका काम कर देंगे। रवि ने हमें अफजल का नंबर दिया और उससे हमारी बात कराई।

इसके बाद अफजल अपने नंबर से लगातार मेरी पत्नी से बात करने लगा। उसने हमें अनिल निवासी गुजरात का नंबर दिया और बताया कि पंडित का काम अनिल ही देखता है। वह आपका पूरा काम करवा देगा। जब मेरी पत्नी ने अनिल से बात की तो उसने बताया कि पंडित जी विशेष समय पर विशेष काम से ही आते हैं। वह संतान प्राप्ति कराने के साथ रुपए भी दोगुने करवा देंगे। अनिल ने कहा कि पंडित जी दशहरा की रात पूजा करने आएंगे। इसलिए आप जितने रुपए इकट्ठे कर सकते हो कर लो। दशहरा की रात में वह तंत्र क्रिया के जरिए आपकी सारी परेशानी दूर कर देंगे।

मेरी पत्नी ने यह बात मुझे बताई। फिर मैंने भी अनिल से बात की और रुपए का इंतजाम नहीं होने की बात कही। इस पर अनिल ने हमें कहा कि किसी से रुपए उधार ले लो। रुपए डबल होते ही उधार चुका देना। इसके साथ तुम्हारी दूसरी समस्याओं का समाधान भी हो जाएगा। हम दोनों अनिल की बातों में आ गए और अपने परिचितों से लेकर करीब आठ लाख रुपए इकट्ठा कर दशहरे की पूजा का इंतजार करने लगे।

दशहरे के दिन अनिल, रवि उर्फ विक्रम और पंडित हमारे घर आए। तीनों ने घर के अंदर तंत्र साधना शुरू की। घर की सारी लाइट बंद करवा दी और करीब तीन घंटे तक पूजा करते रहे। मुझे और पत्नी को अभिमंत्रित पानी पीने के लिए दिया और सिर पर सिंदूर लगा दिया। बाद में प्रसाद देकर मुझे और पत्नी को घर के बाहर खड़ा कर दिया। इसके बाद सुनसान जगह पर नारियल गाड़कर आने का कहकर रवि, अनिल और पंडित घर पर ताला लगाकर चले गए। काफी देर तक हम दोनों बाहर खड़े रहे। देर रात में हमने घर का ताला तोड़कर अंदर जाकर देखा तो आठ लाख रुपए के साथ घर में रखी करीब 90 हजार की जूलरी भी गायब थी।

खबर आगे पढ़ने से पहले इस पोल पर अपनी राय दे सकते हैं…

पंडित ने पहना था मुंह पर मास्क और टोपी
पीड़िता के पति ने बताया कि पूजा के दौरान अनिल के साथ जो पंडित घर आया था, उसने मुंह पर मास्क लगाने के साथ ही सिर पर टोपी पहनी थी। इसके कारण हम पंडित का चेहरा तक नहीं देख पाए। हमें शंका है कि वह अफजल ही था। बाद में रानी के माध्यम से दंपती ने रवि को ढूंढा तो वह घर पर मिल गया। इसके बाद बाणगंगा में उन्होंने रानी, रवि, अनिल और अफजल व पंडित के खिलाफ केस दर्ज कराया। इस मामले में पुलिस ने रवि और रानी को हिरासत में लिया है। बाकी के साथियों को लेकर पूछताछ की जा रही है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button