औद्योगिक क्षेत्र बोड़ुंदाकला का निरीक्षण: मंत्री राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव बोले- बड़े उद्योग स्थापित होने से एक हजार लोगों को रोजगार मिलेगा

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Balaghat
  • Minister Rajyavardhan Singh Dattigaon Said – One Thousand People Will Get Employment Due To The Establishment Of Big Industries

बालाघाट8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

प्रदेश के औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी राज्य मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव एवं मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन ने बुधवार को को औद्योगिक क्षेत्र के रूप में विकसित किए जा रहे किरनापुर तहसील के ग्राम बोड़ुंदाकला (छिंदगांव) का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां की व्यवस्थाओं को देखा। साथ ही ग्रामीणों से चर्चा भी की। इस दौरान कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा, पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक कुमार, एसडीएम निकिता सिंह मंडलोई, संदीप सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य देवीचरण पारधी, उद्यमी अतुल वैद्य, त्रिवेदी एवं अन्य उद्यमी व अधिकारी उपस्थित रहे।

मंत्री राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव ने बताया कि ग्राम बोड़ुंदाकला को औद्योगिक क्षेत्र के रूप में तेजी से विकसित किया जाएगा, और यहां पर बुनियादी सुविधाओं जैसे बिजली, पानी, सड़क आदि की शीघ्र ही व्यवस्था की जाएगी। जिससे यहां पर बड़े उद्योग स्थापित हो सकेंगे। इससे इस क्षेत्र के एक हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। बालाघाट जिले में उपलब्ध कच्चे माल मैगनीज पर आधारित उद्योग लगने से यहां का माल अन्य राज्यों में नहीं जाएगा। यहां के कच्चे माल पर आधारित उद्योग यहां पर ही लगेंगे तो इससे इस जिले की और प्रदेश की अर्थव्यवस्था को लाभ होगा।

750 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव को दी गई मंजूरी

मंत्री राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव ने बताया कि ग्राम बोड़ुंदा कलां में 302 एकड़ जमीन उद्योग लगाने के लिए उपलब्ध है। यहां पर 750 करोड़ के निवेश को मंजूरी प्रदान कर दी गई है। पांच उद्यमियों द्वारा सिलीको मैंगनीज एलाय तैयार करने के लिए उद्यम लगाए जा रहे हैं। जिले में एथेनाल प्लांट भी प्रारंभ होने जा रहा है। यह प्रदेश का संभवत: पहला एथेनाल प्लांट होगा। उन्होंने बताया कि बोड़ुंदाकला में विद्युत उप केंद्र एवं तीन किलोमीटर की सड़क निर्माण के लिए 52 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत कर दी गई है। यहां पर विद्युत उप केंद्र के लिए जमीन उपलब्ध करा कर उसका कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा। यहां पर उद्यम लगने से ग्रामीणों को भी किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होगी।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button