ओवर ब्रिज पर पलटी कार: हादसे में 3 लोगों को मामूली चोटें, बड़ा हादसा टला

[ad_1]

विदिशा34 मिनट पहले

विदिशा में अंधी रफ्तार का कहर देखने को मिला जब 3 फाटक ब्रिज पर तेज रफ्तार में जा रही एक अल्टो कार पलट गई। गनीमत रही की हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। कार में सवार तीन लोगों को मामूली चोटें आई हैं।

कार किसी पुलिसकर्मी की बताई जा रही है और कार के ऊपर पुलिस लिखा हुआ था। हादसे के बाद ब्रिज पर जाम की स्थिति निर्मित हो गई। घटना की जानकारी लगते ही सिविल लाइन थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और कार को सीधा करवाया और कार को ब्रिज पर से हटवाया। हादसे में कार के आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था।

हालांकि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। वहीं सूत्रों की माने तो कार का ड्राइवर नशे में था और वह तेज रफ्तार से कार लेकर जा रहा था और अचानक से कार ब्रिज पर पलट गई। गनीमत रही की कार ब्रिज पर ही रह गई नहीं तो बड़ी दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता था। नई सिविल लाइन थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि एक कार अनियंत्रित होकर ब्रिज पर पलट गई थी जिसमें सवार तीन लोग को मामूली चोट आई है। जांच के बाद ही पता चल सकेगा कि आखिरकार पलटी कैसे। युवकों का मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button