ओवर ब्रिज की लाइट बंद: छात्र क्रांति दल ने किया प्रदर्शन, आश्वासन के बाद माने प्रदर्शनकारी

[ad_1]

दमोहएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

दमोह शहर के सागर नाका पर लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल ओवरब्रिज की लाइट दो सालों से बंद है। इसका विरोध करते हुए रविवार को छात्र क्रांति दल ने प्रदर्शन किया। दल ने बताया कि दो सालों से लाइट चालू कराने मुख्यमंत्री, प्रभारी मंत्री, कलेक्टर सहित अनेक विभागों को बार-बार ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया, लेकिन आज तक जिला प्रशासन ने इस महत्वपूर्ण विषय को लेकर कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लिया है।

इसी बात से आक्रोशित होकर छात्र क्रांति दल के सैकड़ों सदस्यों ने सागर नाका ओवरब्रिज पर उग्र विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन को देखते हुए इसे शांत करने दमोह तहसीलदार विकास अग्रवाल, देहात थाना टीआई अमित मिश्रा पहुंचे। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि मांग का निराकरण शीघ्र किया जाएगा। इसके बाद धरना समाप्त किया गया। छात्र क्रांति दल के प्रमुख कृष्णा पटेल ने कहा कि यदि 1 सप्ताह में यहां पर बिजली व्यवस्था नहीं की गई तो फिर से आंदोलन किया जाएगा।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button