Chhattisgarh

ओवरलोड बालू वाहनों का आतंक: प्रशासन मौन, सड़कें बनी मौत का सफर, कुसमुंडा क्षेत्र में नाबालिगों के हाथों दौड़ रहे बगैर नंबर के ट्रैक्टर, हादसों का बढ़ा खतरा

कोरबा,11 नवम्बर 2025। कुसमुंडा क्षेत्र में इन दिनों ओवरलोड बालू और मिट्टी लदे वाहनों का संचालन खुलेआम हो रहा है। सड़कों पर तेज रफ्तार से दौड़ते ट्रैक्टर और हाइवा वाहनों ने आम जनजीवन को खतरे में डाल दिया है। आदर्श नगर कॉलोनी मार्ग से प्रतिदिन बड़ी संख्या में बालू, गिट्टी, पत्थर और मिट्टी से भरे ट्रैक्टर गुजरते हैं। इनमें से अधिकांश ट्रैक्टर बिना नंबर प्लेट के हैं और कई बार इन्हें नाबालिग चालक चलाते देखे जा सकते हैं।

स्थानीय लोगों ने बताया कि ओवरलोड वाहनों का यह खेल लंबे समय से चल रहा है। पुलिस थाना कुसमुंडा के ठीक सामने से दिन-रात ऐसे वाहन गुजरते हैं, मगर न तो पुलिस विभाग, न ही परिवहन या तहसील प्रशासन इस पर कोई कार्रवाई कर रहा है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि इन ओवरलोड ट्रैक्टरों के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं, लेकिन प्रशासन की चुप्पी सवाल खड़े कर रही है।

रोजाना सड़क पर उड़ती धूल, तेज रफ्तार वाहन और लगातार बढ़ते हादसों ने लोगों की नींद उड़ा दी है। कई बार शिकायतें किए जाने के बाद भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। कुछ ट्रैक्टरों में क्षमता से दोगुना बालू भरा जाता है, जिससे सड़कों की हालत भी तेजी से खराब हो रही है।

ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे। क्षेत्र के बुद्धिजीवी नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि ओवरलोड वाहनों पर तत्काल रोक लगाई जाए और नाबालिग चालकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए।

कुसमुंडा क्षेत्र में जिस तरह से ओवरलोड वाहन पुलिस थाना और प्रशासनिक कार्यालयों के सामने से निर्भय होकर गुजर रहे हैं, वह कानून व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करता है। अब देखना यह होगा कि जिला प्रशासन इस गंभीर समस्या पर कब जागता है और लोगों को राहत दिलाने के लिए ठोस कदम उठाता है।

Related Articles

Back to top button