National

ओवरटेक करने के चक्कर में ट्रेलर से भिड़ी बस, 6 की मौत, कई घायल…

वडोदरा ,18अक्टूबर। गुजरात के वडोदरा के कपूराई ब्रिज राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार को एक लग्जरी बस और ट्रेलर में बीच भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और 15 गंभीर रूप से घायल हो गए। अधिकारी के मुताबिक दुर्घटना सुबह करीब चार बजे हुई जब लग्जरी बस राजस्थान से सूरत की ओर जा रही थी। घायलों को इलाज के लिए एसएसजी अस्पताल ले जाया गया है।

पानीगेट पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि राजमार्ग पर एक पुल पर ओवरटेक करने की कोशिश में यह ट्रेलर को पीछे से टक्कर मार दी। पुलिस उपायुक्त (जोन-3) यशपाल जगनिया ने कहा कि दुर्घटना में छह यात्रियों की मौत हो गई और करीब 15 अन्य घायल हो गए।

Related Articles

Back to top button