Chhattisgarh

ओपन स्कूल परीक्षा में सामूहिक नकल, 9 पर्यवेक्षक निलंबित…

रायपुर । ओपन स्कूल की परीक्षाओं में सामूहिक नकल का मामला सामने आने पर लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है। डीपीआई ने जांच रिपोर्ट के आधार पर व्याख्याता समेत 9 पर्यवेक्षकों को सस्पेंड कर दिया है मामला सारंगढ़ जिले के अंतर्गत आने वाले बरमकेला के गर्ल्स हायर सेकंडरी स्कूल का है। यहां 18 मार्च को बारहवीं कक्षा की ओपन स्कूल की हिंदी की परीक्षा थी। विद्यालय के पांच कमरों में छात्रों के बैठने की व्यवस्था की गई थी।



सामूहिक नकल केवल किसी एक कक्ष में न होकर सभी कक्ष में हो रही थी। 246 छात्र परीक्षा के दिन उपस्थित थे और 5 विद्यार्थी परीक्षा के दिन अनुपस्थित रहे। जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि, सभी कक्षों में सामूहिक नकल चल रही थी और विद्यार्थियों के पास नकल सामग्री मौजूद थी। अनुविभगीय अधिकारी और दंडाधिकारी द्वारा किए गए निरीक्षण के अनुसार केंद्राध्यक्ष और 8 पर्यवेक्षक इस सामूहिक नकल में संलिप्त पाए गए हैं। इस आधार पर यह कार्रवाई की गई है।



बरमकेला नकल प्रकरण में जिन्हें सस्पेंड किया गया है, उनमें दयासागर प्रधान, अंजलि  सिदार, लोकनाथ साहू, युवधेश पटेल, हेमंत पटेल, दिलीप सिदार, गिरधारी पटेल, श्यामा सिदार और चंद्रशेखर वैष्णव के नाम शामिल हैं। निलंबन अवधि के दौरान इन्हें जिला शिक्षा कार्यालय रायगढ़ में अटैच किया गया है। गौरतलब है कि इसके पूर्व सूरजपुर के एक व्याख्याता को भी नकल प्रकरण में दोषी पाए जाने पर सस्पेंड किया जा चुका है।

Related Articles

Back to top button