Chhattisgarh

ओजोन परत संरक्षण दिवस पर विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन

कोरबा,21 सितम्बर । अंतर्राष्ट्रीय ओजोन परत संरक्षण दिवस 16 सितंबर को ओजोन परत बचाव के संबंध में छात्रों में जागरूकता लाने के लिए शासकीय हाई स्कूल दादर खुर्द में विविध प्रतियोगिताएं आयोजित की गई कार्यक्रम के प्रथम चरण में निबंध लेखन स्लोगन व चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें निबंध लेखन में प्रीति यादव प्रथम ,कंचन व हर्षिता पटेल दुतीय , एवं शशि जाटवर तृतीय स्थान पर रही ।

स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में नेहा खड़िया प्रथम कीर्ति पटेल दुतीय , अन्नू महिलांगे तृतीय स्थान पर रही। वैसे ही चित्रकला प्रतियोगिता में लक्ष्मीन व कंचन प्रथम स्थान , तन्नू व संजना दुतीय , तथा यामिनी प्रीति रोशनी तृतीय स्थान पर रही। आयोजन के द्वितीय चरण में स्कूल के सभी छात्रों के सहयोग से गाँव मे जागरूकता रैली निकाली गई ।तथा दादर खुर्द गांव का भ्रमण किया गया चौक चौराहे पर ओजोन परत के महत्व को भी लोगों को जागरूक किया गया अंत में हाई स्कूल की प्राचार्य श्रीमती मंजू तिवारी के द्वारा C F C क्लोरो फ्लोरो कार्बन जैसे हानिकारक रसायनों की जानकारी दी गई जिससे ओजोन परत पर हानिकारक प्रभाव हो रहे हैं ।आयोजन को सफल बनाने में व्यख्याता एन आर बाबिस्टाले ,श्रीमती शशि तंबोली श्रीमती एस बी बघेल , श्रीमती सुल्ताना खानम , श्रीमती चंद्र किरण कुर्मी , प्रतिपाल गढेवाल जी का सहयोग रहा।

Related Articles

Back to top button