Chhattisgarh

ओजोन परत दिवस पर कोरबा पावर लिमिटेड में जागरूकता सप्ताह, 300 से अधिक लोगों ने लिया उत्साहपूर्वक भाग

  • कपड़े के 500 थैले बाँटे

कोरबा, 22 सितंबर, 2025: जिले के बारपाली तहसील में कोरबा पावर लिमिटेड (केपीएल), पताड़ी द्वारा 16 से 20 सितम्बर 2025 तक अंतर्राष्ट्रीय ओजोन परत संरक्षण दिवस एवं सेवा पर्व के अवसर पर विशेष जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान में सयंत्र के कर्मचारियों, हायर सेकंडरी स्कूल के छात्र-छात्राओं एवं स्थानीय समुदाय ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

मंगलवार को ओजोन परत दिवस के मौके पर कार्यक्रम की शुरुआत संयंत्र परिसर में कोरबा पावर लिमिटेड के अधिकारियों एवं ठेका कर्मियों सहित 100 से अधिक लोगों द्वारा जागरूकता रैली निकालकर की गई।

इस अवसर पर कोरबा पावर लिमिटेड के चीफ बिजनेस ऑफिसर समीर मित्रा ने ओजोन परत के महत्व और इसके संरक्षण को सरल शब्दों में समझाया वहीं प्रोजेक्ट हेड सी वी के प्रसाद ने जागरूकता अभियान की सराहना की और कहा कि ऐसे अभियान से जन जागरूकता बढ़ती है।जबकि ओ एंड एम प्रमुख अमोल शरद राव महाले ने पर्यावरण स्वास्थ्य एवं सुरक्षा पर जोर देते हुए धरातल पर उतरने और किए गए कार्यों का रिकॉर्ड बनाकर समीक्षा कर निरंतर सुधार करने की बात कही।

केपीएल के पास के गांव सरगबुंदिया में स्कूल के 120 से अधिक विद्यार्थियों ने चित्रकला प्रतियोगिता, स्लोगन एवं निबंध प्रतियोगिता में भाग लिया। इस अवसर पर केपीएल के भू-विभाग के प्रमुख विकास ठाकुर, कॉरपोरेट मामले के प्रमुख अतुल गुप्ता एवं स्कूल के शिक्षकों ने प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया तथा कपड़े के बने थैले को प्रदान कर प्लास्टिक बैग को इस्तेमाल न करने का आग्रह किया।

पूरे सप्ताह के दौरान नुक्कड़ नाटक, कपड़े के 500 थैलों का वितरण, वृक्षारोपण, ऑनलाइन क्विज, भाषण प्रतियोगिता, ‘वेस्ट से बेस्ट’ जैसी विविध गतिविधियाँ आयोजित की गईं। इन आयोजनों का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और ओजोन परत की सुरक्षा के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना था। ओजोन परत के संरक्षण के लिए केपीएल के पर्यावरण विभागाध्यक्ष श्री ईशान ताम्रकार के नेतृत्व में लोगों को जागरूक किया गया। सभी प्रतिभागियों ने बड़े ही उत्साह के साथ भागीदारी निभाई।

कार्यक्रम का समापन समारोह 20 सितम्बर 2025 को आयोजित किया गया, जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को उनकी उत्कृष्टता के लिए पुरस्कृत किया गया। यह कार्यक्रम चीफ बिजनेस ऑफिसर के दिशा-निर्देशों के अनुरूप, ओ एंड एम हेड एवं परियोजना प्रमुख के मार्गदर्शन में केपीएल के पर्यावरण विभाग के नेतृत्व में संपन्न किया गया।

कोरबा पावर लिमिटेड पर्यावरणीय जिम्मेदारी को प्राथमिकता देता है और समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्व को निभाने हेतु प्रतिबद्ध है। यह आयोजन पर्यावरण संरक्षण एवं ओजोन परत की सुरक्षा के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने हेतु समर्पित रहा और “सेवा पर्व” की भावना के अनुरूप रहा।

Related Articles

Back to top button