National

मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए सड़क पर उतरी युवा टीम

लोगों को नुक्कड़ नाटक के जरिए किया जागरूक

उमरिया । मतदाता जागरूकता अभियान व स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत जिला कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी धरणेन्द्र कुमार जैन के निर्देशन व मार्गदर्शन पर युवा टीम के 12 सदस्यों ने नगर व ग्रमीण क्षेत्र में स्वीप वालंटियर हिमांशु तिवारी के नेतृत्व में एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया। इसका उद्देश्य मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करना था।प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक के माध्यम से उपस्थित दर्शन एवं छात्र-छात्राओं को मताधिकार का प्रयोग करने हेतु उत्साहित किया गया। स्वीप वालंटियर हिमांशु तिवारी ने जानकारी देते गए कहा कि मतदाताओं की शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने उन्हें लगातार मतदान वे प्रति प्रेरित किया जा रहा है।उन्होंने ने कहा कि भारतीय लोकतंत्र के नागरिक के रूप में वोट देना आपका अधिकार हैं। जिम्मेदारी से इसका उपयोग कर इस अधिकार का सम्मान करें। लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए 19 अप्रैल को वोट अवश्य डाले। मतदाता निर्भीक होकर मताधिकार का प्रयोग करें। टीम सदस्य ने युवा टीम की यही पुकार सब वोट करेंगे अबकी बार’ ‘युवा टीम ने ठाना है, वोटिंग करने जाना है’ नारे लगाकर जागरूकता फैलाई। युवाओं को अपने इरादों पर कायम रहने की बात कही और कहा कि युवा खुद भी वोट करने के लिए जाएं और दूसरों को भी बूथों पर ले जाने का कार्य करें। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदान का महत्व बताया और मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान को जरूरी बताया। नुक्कड़ नाटक के दौरान सामाजिक कार्यकर्ता खुश्बू सिंह,शिक्षिका इच्छा तिवारी,स्वीप वालंटियर हिमांशु तिवारी,खुशी सेन,प्रेरणा तिवारी, दीप्ति सिंह छोटी परिहार राघवेंद्र सिंह कान्हा परिहार नैंसी सोनी माही सोनी सौरभ पांडे,अमर बैगा व सभी उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button