ऑर्डर मिलते ही इस कंपनी के शेयर खरीदने की लगी होड़, अचानक 8% तक चढ़ गया भाव
शेयर बाजार में एक खबर की वजह से किसी भी कंपनी के स्टॉक का परफॉर्मेंस प्रभावित हो जाता है। अगर खबर पॉजिटिव है तो स्टॉक के भाव में उछाल आएगा और निगेटिव है तो बिकवाली का माहौल हावी रहेगा। ऐसी ही एक पॉजिटिव खबर का असर कल्पतरु पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड (केपीटीएल) के स्टॉक परफॉर्मेंस पर देखने को मिला है। इस वजह से मंगलवार के कारोबार में स्टॉक का भाव 8 फीसदी तक चढ़ गया।दरअसल, केपीटीएल और इसकी इंटरनेशनल सब्सिडरी को 1,345 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले हैं। पावर सेक्टर से जुड़ी कंपनी केपीटीएल ने बताया कि ये ऑर्डर भारत और विदेशी बाजारों में ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रीब्युशन (टीएंडडी) व्यवसाय के लिए हैं। इनमें पाइपलाइन बिछाने के ऑर्डर, भारत में मेट्रो रेल विद्युतीकरण के ऑर्डर शामिल हैं।कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी मनीष मोहनोत के मुताबिक नए ऑर्डर के साथ हमारी ऑर्डर बुक मजबूत होगी और महत्वपूर्ण बाजारों में हम नेतृत्व कायम कर सकेंगे।

मंगलवार के कारोबार में स्टॉक का भाव, एक दिन पहले के मुकाबले 8 फीसदी तक चढ़कर 440 रुपये के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि, बाद में मुनाफावसूली देखने को मिली और स्टॉक का भाव 430 रुपये के नीचे ठहरा। मार्केट कैपिटल की बात करें तो 6400 करोड़ रुपये के करीब है। आपको बता दें कि स्टॉक का 52 वीक का हाई लेवल 451.95 रुपये है, जो पिछले साल 18 अक्टूबर को पहुंचा था।