ऑपरेशन साइबर शील्ड: राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ से 11 आरोपी गिरफ्तार, फर्जी सिम कार्ड का बड़ा रैकेट उजागर

रायपुर। रेंज पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय रायपुर के निर्देशन में चलाए जा रहे ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ से 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों के पास से फर्जी सिम कार्ड और मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से 7000 से अधिक सिम कार्ड और 590 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। इन सिम कार्डों का उपयोग यूनाइटेड अरब अमीरात, श्रीलंका, नेपाल और म्यांमार में किया जा रहा था।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे नया सिम लेने वाले ग्राहकों का डबल थंब स्कैन/आई ब्लिंक कर ई केवाईसी के माध्यम से सिम चालू करते थे। इसके अलावा, वे जिस कस्टमर के पास आधार कार्ड की फिजिकल कॉपी होती थी, उसका विवरण स्वयं ही वेरीफाई कर डी केवाईसी के माध्यम से अतिरिक्त सिम चालू करते थे।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के नाम नितेश कुमार शर्मा, पीयूष पांडे, हरविंदर भाटिया, दिलावर सिंह संधू, उदय राम यदु, आशीष कलवानी, चंदन कुमार सिंह, सचिन गिरी, वैभव साहू, सूरज मारकण्डे और अतहर नवाज हैं।
पुलिस ने बताया कि यह ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य साइबर अपराधों को रोकना और अपराधियों को गिरफ्तार करना है।