ऑपरेशन शांति: दूसरे दिन भी कोरबा पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 43 वारंटी गिरफ्तार

दो दिनों में कुल 94 आरोपी दबोचे गए, 11 स्थायी वारंटी शामिल
कोरबा। जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और फरार अपराधियों पर शिकंजा कसने के उद्देश्य से कोरबा पुलिस द्वारा संचालित विशेष अभियान “ऑपरेशन शांति” के तहत लगातार दूसरे दिन भी सख्त कार्रवाई की गई। पुलिस ने दूसरे दिन 43 वारंटियों को गिरफ्तार किया, जिनमें 11 स्थायी वारंटी शामिल हैं। इस प्रकार दो दिनों में कुल 94 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है।

पुलिस के अनुसार, ये सभी आरोपी न्यायालय द्वारा पूर्व में जारी गिरफ्तारी वारंट के बावजूद लंबे समय से फरार थे। इन पर लगातार निगरानी रखी जा रही थी। योजनाबद्ध तरीके से विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर सभी को गिरफ्तार किया गया और न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
थाना-वार कार्रवाई
अभियान के तहत—
थाना कोतवाली एवं थाना कुसमुंडा ने 5-5 गिरफ्तारी वारंट तामील किए।
थाना सिविल लाइन्स द्वारा 4 गिरफ्तारी वारंट तामील किए गए।
वहीं थाना कुसमुंडा एवं थाना उरगा ने क्रमशः 4 और 3 स्थायी वारंट तामील किए।
पुलिस का उद्देश्य
कोरबा पुलिस का कहना है कि “ऑपरेशन शांति” का मुख्य उद्देश्य जिले में शांति एवं कानून-व्यवस्था को मजबूत करना, असामाजिक तत्वों पर नियंत्रण तथा आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना को सुदृढ़ करना है। यह विशेष अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा।
आम नागरिकों से अपील
कोरबा पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि—
जिन व्यक्तियों के विरुद्ध वारंट लंबित हैं या जो फरार हैं, उनकी जानकारी गोपनीय रूप से पुलिस को दें।
शराब पीकर वाहन न चलाएं और ओवरस्पीडिंग से बचें।
दोपहिया वाहन चालक स्टंट या खतरनाक ड्राइविंग न करें।
महिलाओं के साथ किसी भी प्रकार की अभद्रता या हिंसा की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी डायल 112 या नजदीकी थाने में दें।
अफवाहों से दूर रहें और पुलिस को सहयोग करें।
पुलिस ने नागरिकों से नववर्ष शांति, सौहार्द और भाईचारे के साथ मनाने की अपील करते हुए कहा कि जिले की सुरक्षा और शांति बनाए रखने के लिए वह पूरी तरह प्रतिबद्ध है।










