ऑपरेशन नशा मुक्ति अभियान: रात में ढाबों और होटलों पर पुलिस और आबकारी विभाग की दबिश, 60 लोगों को पकड़ा- 55 पर केस दर्ज

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Khargone
- Police And Excise Department Raided Dhabas And Hotels At Night, Caught 60 People Case Registered Against 55
खरगोन11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशों पर जिले के ढाबो पर पुलिस और आबकारी विभाग की कार्रवाई शनिवार रात को शुरू हुई। नशामुक्ति अभियान के तहत कलेक्टर ने सख्त आदेश दिए है। जिले के किसी भी ढाबे पर शराब परोसी गई या पाई गई तो ढाबा बंद होगा।
पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मवीर सिंह के मार्गदर्शन में जिले के समस्त थानों द्वारा अवैध शराब विक्रेताओं व नशे की हालत में वाहन चलाने वालो के खिलाफ रात में कार्रवाई की गई। रात के दौरान हुई कार्रवाई में पुलिस ने जिले में 50 से अधिक ढाबों और होटलों पर दबिश दी। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस कई स्थानों पर शराब मिली। पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के दौरान 60 से अधिक लोगों को गिरफ्तार भी किया गया। वहीं कार्रवाई के दौरान करीब 55 से अधिक प्रकरण भी दर्ज हुए।
जिले में शनिवार रात को हुई कार्रवाई के चलते कई ढाबे और होटल बंद हो गए। एएसपी मनीष खत्री ने बताया कि जिले के सभी थाना और चौकी क्षेत्रों स्थित समस्त होटल, ढाबो की सघनता से चेकिंग कर अवैध शराब को जब्त कर आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। जिले में यह अभियान लगातार जारी रहेगा।




Source link