ऑपरेशन चेतना की शुरुआत: महिलाओं को मनचलों व बदमाशों से निपटने के टिप्स देगी पुलिस

[ad_1]

इंदौर42 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सिटी बस व सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं के साथ होने वाली छेड़छाड़ व दुर्व्यवहार को लेकर इंदौर पुलिस ने ऑपरेशन चेतना की शुरुआत की है। इस अभियान के तहत पुलिस की महिला एवं पुरुष विंग की विशेष टीम सिटी बसों और सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं के बीच पहुंचकर उन्हें मनचलों व सिरफिरे बदमाशों से निपटने और सुरक्षित रहने के टिप्स दे रही है।

एडिशनल डीसीपी हेडक्वार्टर मनीषा पाठक सोनी ने बताया कि महिलाओं के साथ छेड़छाड़ रोकने के लिए हमारा विशेष अभियान जारी है। इसके तहत हम अलग-अलग टीमें बनाकर सिटी बसों, सार्वजनिक स्थानों और लोक परिवहन के अन्य वाहनों में पुलिस भेजकर महिलाओं को जागरूक कर रहे हैं।

उन्हें यह भी बताया जा रहा है कि यदि किसी भी तरह की कोई अप्रिय स्थिति निर्मित होती है तो वह तत्काल वाले नंबरों पर कॉल कर के कैसे पुलिस की मदद ले सकती हैं। इसके लिए विशेष तौर पर ट्रेंड किए गए सब इंस्पेक्टर शिवम ठक्कर द्वारा बॉडी ऑफेंस की घटनाओं से बचने के लिए भी ट्रेनिंग दी जा रही है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button