ऑनलाइन साइकिल बेचना पड़ा महंगा: सेना का जवान बनकर साइकिल ऑर्डर की, ONLINE पेमेंट करने लिंक भेजी, ठग लिए 83 हजार

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Gwalior
- Ordered A Cycle By Becoming An Army Soldier, Sent A Link To Make Online Payment, Cheated 83 Thousand
ग्वालियर31 मिनट पहले
साइबर सेल ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच
ग्वालियर में एक साइकिल शॉप की संचालक से गियर वाली साइकिल खरीदकर ONLINE पेमेंट करने के लिए एक लिंक भेजी। लिंक पर क्लिक करते ही 8100 रुपए अकाउंट से निकल गए, जबकि आने चाहिए थे। इस पर शॉप संचालक ने साइकिल खरीदने वाले को कॉल किया। वह उससे बात करती रही और कुछ ही देर में उसके अकाउंट से 83 हजार रुपए निकल गए।
घटना पिछले सप्ताह की है, लेकिन पीड़ित शॉप संचालक ने रविवार को शिकायत की है। साइकिल खरीदने वाले ने खुद काे फौजी बताया था और झांसी में साइकिल की डिलीवरी देने के लिए ऑर्डर की थी। अब साइबर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
शिंदे की छावनी स्थित लक्ष्मण तलैया निवासी नीतू शर्मा व्यवसायी हैं। उनकी साइकिल की शॉप है। वह शॉप से ONLINE साइकिल सेल भी करती हैं। साइबर सेल में नीतू शर्मा ने शिकायत की है कि कुछ दिन पहले मोबाइल पर कॉल आया। कॉलर ने अपना नाम अनिल कुमार बताया। कहा कि वह झांसी में रहता है और सेना में पदस्थ है। इसके बाद उसने साइकिल झांसी कोरियर करने की बात की। उसे बेटे को गिफ्ट देनी थी। जिस पर उसने ONLINE ही एक गियर वाली साइकिल पसंद की थी। जिसकी कीमत 8300 रुपए थी। जब नीतू कोरियर करने को तैयार हो गई, तो अनिल कुमार ने उसे भुगतान ONLINE ट्रांसफर करने के लिए कहा।
200 रुपए भेजकर ठगे 83 हजार रुपए
अनिल कुमार ने उसे ONLINE भुगतान के लिए उसका फोन-पे नंबर लेकर 200 रुपए ट्रांसफर किए और उसके बाद कॉल कर बताया कि शेष पेमेंट ट्रांसफर नहीं हो रहा है, इसलिए वह लिंक भेज रहा है। इसके बाद सेना के जवान ने नीतू के मोबाइल पर 8100 रुपए की लिंक भेजी। जैसे ही उसने लिंक ओपन की तो उसके कुछ ही देर बाद उसके खाते में आने के बदले 8100 रुपए कट गए।
बात करता गया और अकाउंट खाली कर दिया
जब ट्रांजेक्शन लिंक ओपन करते ही व्यापारी महिला के खाते से 8100 रुपए आने के जगह निकल गए तो उसने अनिल कुमार से बात करने का प्रयास किया। इसी बीच उसके खाते से 16200, 24300, 16999, 9300 और 8100 रुपए निकाले गए। मामला समझ में आते ही उन्होंने बैंक कॉल कर खाता ब्लॉक कराया और मामले की शिकायत साइबर सेल में की। जिस पर साइबर सेल ने ठगी का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह रखें सावधानी
– अनजान शख्स के द्वारा भेजी गई किसी भी तरह की फिशिंग लिंक पर क्लिक न करें।
– पहचान वाले से भी लिंक आए तो पहले उसे पहले समझें कि किस चीज की लिंक है।
– ऑनलाइन पेमेंट का ट्रांजेक्शन पहचान वाले के साथ ही करें।
– अधिकतर वारदातों में ठग गिरोह प्रतिष्ठित पद का प्रयोग करते हैं, ऐसे में पूरी पड़ताल करने के बाद ही ऑनलाइन बैंकिंग का प्रयोग करें।
– किसी भी तरह की कोई ठगी की घटना हो जाती है तो तत्काल पुलिस को कॉल करें।
Source link