ऑनलाइन डिलीवरी में गायब किया लाखों का तेल: व्यापारी को दिए गलत नंबर,टोल के सीसीटीवी में दिखी गाड़ी,ड्राइवर सहित तीन पकड़ाए

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- Wrong Number Given To The Trader, The Vehicle Seen In The Toll’s CCTV, Three Including The Driver Caught
इंदौर3 मिनट पहले
इंदौर की लसूड़िया पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ा है। पकड़ाए आरोपियों ने लाखों रुपये कीमत के तेल की हेराफेरी की थी। बताया जाता है कि व्यापारी के ऑनलाइन ऑर्डर करने के बाद डिलीवरी के नाम पर माल उठाने के बाद आरोपियों ने उसका सौदा कही और कर दिया था। इसके बाद इंदौर भोपाल रोड से पुलिस ने ट्रक जब्त कर आरोपियों को पकड़कर पूरा माल बरामद किया।
660 बॉक्स सोयाबीन तेल गायब
TI संतोष दूधी के मुताबिक वेदांत पुत्र कमल नयन सोनी निवासी पिपरिया ने बताया कि वह खाने के तेल के व्यापारी हैं। रूचि सोया इंदौर से 660 बॉक्स सोयाबीन तेल के ऑनलाइन आर्डर किए थे। जिसमें ऑनलाइन ही ट्रांसपोर्ट की गाड़ी बुक की थी। जिसमें विक्रम ने मोबाइल पर संपर्क किया और बताया कि उसकी गाड़ी इंदौर आने वाली है। इसके बाद उससे सामान लाना तय हुआ। व्यापारी वेदांत के कहे मुताबिक विक्रम ने एक गोदाम से माल लोड किया। लेकिन तय समय पर गाड़ी पिपरिया नही पहुंची। इसके बाद विक्रम को व्यापारी वेदांत लगातार कॉल करता रहा। लेकिन उसका मोबाइल बंद आया।
टोल पर नंबर देखकर पकड़ी गाड़ी
वेदांत इंदौर पहुंचे तो पता चला कि ड्राइवर विक्रम ने गाड़ी का नंबर गलत बताया था। इसके बाद गोडाउन से निकली गाड़ी के आसपास के टोल पर फुटेज चेक किए। जिसमें गाड़ी नंबर MP13 GA 3153 का नंबर मिला। गाड़ी की तलाश की तो उसकी लोकेशन इंदौर के पास ही मिली। पुलिस ने मामले में विक्रम पुत्र कालू सिंह भील निवासी विश्वास नगर पीथमपुर ,आरोपी प्रकाश सिंह पुत्र प्रह्लाद महाजन निवासी छोटी कलाली के पीछे इंदौर और अर्जुन पुत्र रामलाल पटेल ग्राम माचल तहसील देपालपुर को पकड़ा है। आरोपियों के पास से करीब सात लाख का माल और एक आयशर गाड़ी जब्त की गई है।
Source link