ऑनलाइन ठगी का शिकार: 4 बार में खाते से ट्रांसफर किए 59895 रुपए

[ad_1]
हरदा30 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
खेड़ीपुरा में रहने वाला एक मजदूर रविवार काे ऑनलाइन ठगी का शिकार हाे गया। ठग ने बैंक के नाम से ऑफर का लालच देकर फाेन-पे से चार बार में 59895 रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर लिए। पीड़ित ने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में की है। ईंट भट्टे पर मजदूरी करने वाले मनीष पिता दिनेश प्रजापति ने बताया दाेपहर करीब 12 बजे उसके पास बैंक ऑफ बड़ाैदा के नाम से काॅल आया। ठग ने कहा आपके फाेन-पे पर 3900 रुपए का ऑफर है। खाता चेक कराे, 10 रुपए ट्रांसफर किए हैं।
खाता चेक करते ही पहले दाे बार में 2499-2499 रुपए, तीसरी बार में 24902 रुपए और चाैथी बार में 29995 रुपए कट गए। मनीष ने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में की है। थाना प्रभारी राजेश साहू ने कहा शिकायत मिली है। साइबर टीम काे भेजकर जांच कराई जा रही है।
खबरें और भी हैं…
Source link
Follow Us