Chhattisgarh

ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खिलाने वाला सटोरिया गिरफ्तार

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

बलौदाबाजार भाटापारा – ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खिलाने वाले सटोरिया खाईवाल को थाना भाटापारा शहर पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्यवाही किया है।‌
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय से इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ऑपरेशन विश्वास के तहत थाना भाटापारा शहर पुलिस द्वारा जुआ , सट्टा जैसे अंवैधानिक कार्यों में लिप्त आरोपियों की धरपकड़ कार्यवाही जारी है।

इसी क्रम में गत दिवस 06 अप्रैल को बस स्टैंड भाटापारा में घेराबंदी कर मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खिलाते हुये 01 आरोपी को गिरफ्तार किया गया था। आरोपी द्वारा दिल्ली एवं चेन्नई के मध्य क्रिकेट मैच में मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन लोगिन आईडी लेकर पैसे का दांव लगाकर क्रिकेट सट्टा खिलाया जा रहा था। आरोपी से एक नग मोबाइल एवं नगदी रकम 1800 रूपये जप्त किया गया। आरोपी से विस्तृत पूछताछ कर कथन दिया गया , जिसमें आरोपी द्वारा आईपीएल क्रिकेट मैंचो पर विभिन्न लोगों से मोबाइल व्हाट्सएप के माध्यम से सट्टा खिलाना एवं उक्त सट्टा पट्टी को ऑनलाइन खाईवाली के लिये आरोपी विक्की देवांगन के पास उसके मोबाइल नंबर पर व्हाट्सएप के माध्यम से भेजना बताया गया।

प्रकरण में पुलिस द्वारा आरोपी विक्की देवांगन को हिरासत में लिया गया , जिसके द्वारा आईपीएल क्रिकेट मैंचो में मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा पट्टी को खुद लेना एवं खाईवाली करना स्वीकार किया गया। आरोपी सटोरिया के विरूद्ध थाना भाटापारा शहर में 07 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी –

विक्की देवांगन उम्र 25 वर्ष निवासी – गुरूनानक वार्ड भाटापारा , थाना – भाटापारा शहर , जिला – बलौदाबाजार-भाटापारा (छत्तीसगढ़)।

Related Articles

Back to top button