Chhattisgarh

CG BREAKING:आईपीएल मैच में सट्टा खिलाते तीन गिरफ्तार

रायपुर, 17 अप्रैल 2025। रायपुर पुलिस ने आईपीएल क्रिकेट मैच के दौरान ऑनलाइन सट्टा संचालित करने वाले तीन सटोरियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान जगमोहन साहू, गोपीचन्द गुप्ता और सांईराम साहू के रूप में हुई है, जो गुढ़ियारी रायपुर के निवासी हैं।पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन आईफोन और मोबाइल फोन जब्त किए हैं, जिनकी कीमत लगभग 1 लाख 25 हजार रुपये है। आरोपियों के खिलाफ गुढ़ियारी थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है।

गिरफ्तार आरोपियों में जगमोहन साहू पिता अशोक साहू उम्र 20 वर्ष, गोपीचन्द गुप्ता पिता यतेन्द्र गुप्ता उम्र 18 वर्ष 8 माह और सांईराम साहू पिता नीलकण्ठ साहू उम्र 18 वर्ष 4 माह शामिल हैं।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों को महतारी चौक के पास से गिरफ्तार किया गया है, जहां वे आईपीएल मैच के दौरान ऑनलाइन सट्टा संचालित कर रहे थे। पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपियों के तार कहां तक फैले हुए हैं।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आईपीएल मैच के दौरान सट्टा खिलाने वालों पर विशेष नजर रखी जा रही है और ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि अगर उन्हें सट्टा खिलाने वालों की जानकारी मिलती है, तो वे पुलिस को सूचित करें।

Related Articles

Back to top button