Chhattisgarh
KORBA ब्रेकिंग: उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने सर्राफा व्यापारी के परिवार से की मुलाकात, आरोपियों की धरपकड़ के दिए निर्देश

कोरबा, 06 जनवरी । उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने सर्राफा व्यापारी श्री गोपाल राय सोनी के निवास स्थान टीपी नगर पर पहुंचकर परिवार जनों से मुलाकात की और अपनी संवेदना व्यक्त की। इस दौरान पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी भी मौजूद थे।
उद्योग मंत्री ने पुलिस अधीक्षक से घटना के हर संभावित पहलू पर बारीकी से जांच कर आरोपियों की पहचान और धरपकड़ के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और उन्हें कड़ी सजा दी जाए।
उद्योग मंत्री ने परिवार को आश्वासन दिया कि सरकार पूरी तरह से उनके साथ है और न्याय दिलाने के लिए हर संभव कोशिश की जाएगी।
Follow Us