Uncategorized

ऐलेंगनार वासियों को दी गई वन अधिकार से संबंधित जानकारी

सुकमा। जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में सुकमा जिले के दूरस्थ अंचल में स्थित ग्राम ऐलेंगनार में जिले में कार्यरत वन अधिकार से संबंधित रिसोर्स पर्सन टीम की ओर से 20 नवम्बर को सामुदायिक वन संसाधन अधिकार और वन अधिकार के संबंध में ग्रामवासियों को विस्तृत जानकारी दी गई।

वन अधिकार को लेकर कार्य कर रहे जिला रिसोर्स पर्सन टीम ने विस्तार से ग्राम वासियों को वन अधिकार के संबंध में जानकारी देते हुए फॉर्म प्रारूप ख और ग भरने में सहयोग किया। साथ ही इसके लिए प्रस्तुत किये जा सकने वाले साक्ष्य के संबंध में बताया गया। ग्रामवासियों से चर्चा करते हुए सामुदायिक वन संसाधन अधिकार व सामुदायिक वन अधिकार के लिए गांव का नजरी नक्शा भी तैयार किया गया। इस दौरान टीम के जिला रिसोर्स पर्सन संतोष उसेंडी, छिंदगढ़ ब्लाक रिसोर्स पर्सन गुन्नू नाग, सुकमा ब्लाक रिसोर्स पर्सन पायल सोढ़ी, गुंडाधुर लोक कला मंच के सदस्य निशा नाग, तेजेन्द्र, तरुण रोजगार सहायक आदि थे।

Related Articles

Back to top button