ऐतिहासिक दिन होंगे 11 व 16 अक्टूबर: CM बोले-ग्वालियर में अत्याधुनिक एयरपोर्ट का शिलान्यास विकास के नए आयाम लिखेगा

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Gwalior
  • CM Said Foundation Stone Of State of the art Airport In Gwalior Will Write New Dimensions Of Development

ग्वालियर44 मिनट पहले

ग्वालियर में होने वाले एयरपोर्ट शिलान्यास कार्यक्रम को समझते हुए सीएम शिवराज सिंह

  • मुखयमंत्री शिवराज सिंह शिलान्यास कार्यक्रम का जायजा लेने ग्वालियर आए

प्रदेश के CM शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश के लिए 11 व 16 अक्टूबर ऐतिहासिक दिन बनने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11 अक्टूबर को उज्जैन में “श्री महाकाल लोक” का लोकार्पण करेंगे तो देश के गृहमंत्री अमित शाह द्वारा 16 अक्टूबर को ग्वालियर में अत्याधुनिक एयरपोर्ट का शिलान्यास किया जाएगा।

CM ने कहा कि ग्वालियर के विकास में नए अध्याय के रूप में जुड़ने जा रहे लगभग 500 करोड़ रुपए लागत के अत्याधुनिक एयर टर्मिनल के निर्माण से ग्वालियर-चंबल अंचल की प्रगति व विकास को नई गति मिलेगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार शाम को ग्वालियर में 16 अक्टूबर को प्रस्तावित ग्वालियर एयरपोर्ट के शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे थे। उन्होंने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण भी किया है।

ग्वालियर में एयरपोर्ट शिलान्यास कार्यक्रम की समीक्षा करते सीएम

ग्वालियर में एयरपोर्ट शिलान्यास कार्यक्रम की समीक्षा करते सीएम

CM शिवराज सिंह ने शुक्रवार को ग्वालियर प्रवास के दौरान केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर और केन्द्रीय नागरिक उड्डयन व इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की अलग-अलग बैठक लेकर एयरपोर्ट विस्तार के शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की। इस अवसर पर जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया, राजस्व व परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, राज्य मंत्री ओपीएस भदौरिया, सुरेश धाकड़ व बृजेन्द्र सिंह यादव तथा सांसद विवेक नारायण शेजवलकर शामिल रहे। यहां उन्होंने अधिकारियों को कार्यक्रम की रूपरेखा और सारे इंतजाम देखने के बाद आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सांस्कृति पुनुरूत्थान कार्यक्रम के तहत केदारनाथ, काशी व अयोध्या नगरी की तर्ज पर पवित्र नगरी उज्जैन में “श्री महाकाल लोक” का निर्माण किया गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11 अक्टूबर को “श्री महाकाल लोक” को महाकाल के चरणों में समर्पित करेंगे। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सारा देश तेजी के साथ प्रगति पथ पर आगे बढ़ रहा है। ग्वालियर-चंबल अंचल का भी चौतरफा विकास हो रहा है। मुख्यमंत्री ने एलीवेटेड रोड़, वेस्टर्न बायपास व राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण व सिंचाई परियोजनाओं का हवाला देते हुए कहा कि इसी कड़ी में ग्वालियर को नए एवं अत्याधुनिक एयरपोर्ट की सौगात मिलने जा रही है। देश के गृह मंत्री अमित शाह यह सौगात देने 16 अक्टूबर को ग्वालियर आ रहे हैं। इस अवसर पर मौजूद जनप्रतिनिधियों का आह्वान किया कि सांस्कृतिक एवं अधोसंरचनागत विकास व प्रगति के आयामों की जानकारी जन-जन तक पहुंचे। इसलिये इन दोनों कार्यक्रमों में पूरे उत्साह के साथ न केवल स्वयं शामिल हों बल्कि बड़ी संख्या में जनमानस को भी भागीदार बनाएं। 16 अक्टूबर को ऊंची उड़ान भरेगा ग्वालियर-तोमर
केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि 16 अक्टूबर को ग्वालियर ऊंची उड़ान भरने जा रहा है। इस दिन देश के गृह मंत्री अमित शाह ग्वालियर को अत्याधुनिक एयर टर्मिनल की सौगात देंगे। उन्होंने ग्वालियर उत्तरोत्तर प्रगति की ओर अग्रसर है, लेकिन यह प्रगति तभी सार्थक होगी, जब इसमें आम जनता की भागीदारी भी हो। इसलिए एयरपोर्ट के शिलान्यास कार्यक्रम में आम जनता को भी शामिल कराने में सभी सहभागी बनें। तोमर ने कहा खुशी की बात है कि भारत सरकार के नागर विमानन मंत्रालय का दायित्व अपने ग्वालियर के ज्योतिरादित्य सिंधिया संभाल रहे हैं। इसका स्वाभाविक फायदा ग्वालियर को मिल रहा है।
आधुनिकता और ऐतिहासिक विरासत का सामवेश भी होगा एयरपोर्ट में-सिंधिया
केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मानना है कि जिस शहर में अत्याधुनिक विमान तल और अच्छी एयर कनेक्टिविटी होती है वहाँ स्वत: ही आर्थिक गतिविधियाँ बढ़ जाती हैं। अत्याधुनिक एयरपोर्ट के निर्माण से ग्वालियर तेजी से देश के नक्शे पर उभरेगा। उन्होंने कहा करीबन 500 करोड़ रूपए की लागत से होने जा रहे एयरपोर्ट के विस्तार में जहाँ एक ओर अत्याधुनिक एयर टर्मिनल का निर्माण होगा, वहीं दूसरी ओर ग्वालियर की सांस्कृतिक व ऐतिहासिक विरासत की पहचान भी स्थापित होगी। सिंधिया ने कहा ग्वालियर से देश के बड़े-बड़े शहर अब सीधी वायु सेवा से जुड़ गए हैं।
डिटेल एडवांस व माइक्रो प्लानिंग करें-CM
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक लेकर एयरपोर्ट शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होंने कलेक्टर सहित सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि व्यवस्थाओं को इस प्रकार से अंतिम रूप दें जिससे समारोह में आने वाले आम नागरिकों को कोई दिक्कत न हो। लोग समय पर कार्यक्रम स्थल पर पहुँचें और समय से अपने घर पहुँच जाएँ इस बात का भी ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिये डिटेल एडवांस व माइक्रो प्लानिंग करें। इस अवसर पर कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बनाया गया प्रजेंटेशन प्रस्तुत किया।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button