National

 एसयूवी की चपेट में आने से 7 तीर्थयात्रियों की मौत

गुजरात, 2 सितम्बर। गुजरात के अरावली जिले में आज एक एसयूवी की चपेट में आने से 7 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई और 6 अन्य घायल हो गए हैं। पीड़ित पंचमहल जिले के एक संघ द्वारा आयोजित धार्मिक पदयात्रा का हिस्सा थे। वे बनासकांठा के अंबाजी मंदिर की ओर जा रहे थे लेकिन कृष्णापुरा गांव के पास वे सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए।
मालपुर पुलिस उपनिरीक्षक आरएम देसाई ने बताया कि महाराष्ट्र पंजीकरण संख्या वाली इनोवा कार ने सुबह करीब साढ़े सात बजे पीड़ितों को कुचल दिया। इस हादसे में ड्राइवर भी घायल हो गया जिसे मोदासा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ड्राइवर के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने और गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया जाएगा। वहीं मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त की और मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

Related Articles

Back to top button