Chhattisgarh

प्रदेश प्रभारी माथुर पहुंचे रायपुर, भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने किया स्वागत

रायपुर । छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रभारी ओम प्रकाश माथुर रायपुर पहुंच गए हैं। स्वामी विवेकानंद विमानतल में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने उनका स्वागत किया।

स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, पूर्व स्पीकर धरमलाल कौशिक, गौरीशंकर अग्रवाल, वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व स्पीकर प्रेम प्रकाश पांडेय, सांसद सुनील सोनी ने स्वागत किया। भाजपा प्रभारी ओम प्रकाश माथुर प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में ठहरेंगे। बता दें कि 9 सितंबर को माथुर को छत्तीसगढ़ प्रभारी नियुक्त किया गया था।मंगलवार को सुबह 10.38 से रात 8 बजे तक बैठकें रखी गई हैं। इस दौरान कोर ग्रुप, प्रदेश पदाधिकारी, प्रदेश मोर्चा अध्यक्ष, जिला प्रभारी, सह प्रभारी, जिलाध्यक्ष, संभागीय प्रभारी, प्रदेश महामंत्री, सांसद विधायकों की बैठक होगी। बुधवार को सभी मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी और सभी प्रकोष्ठ के संयोजक और सह संयोजकों की बैठक लेंगे।

Related Articles

Back to top button