Chhattisgarh

जांजगीर चांपा विधायक ब्यास कश्यप ने दिया आंदोलन की चेतावनी

जांजगीर चांपा विधायक ब्यास कश्यप ने नैला रेलवे स्टेशन के पास ओवर ब्रिज निर्माण सहित विभिन्न मांगो को लेकर आंदोलन की सूचना एसडीएम जांजगीर एवं स्टेशन प्रबंधक नैला को दी।

ज्ञात हो कि विधायक चुने जाने के बाद से ही नगर विकास के लिए संकल्पित जांजगीर चांपा विधायक ब्यास कश्यप ने नैला रेलवे स्टेशन के पश्चिम केबिन के पास नैला पंतोरा, नैला बलौदा मार्ग पर ओवर ब्रिज निर्माण को अपने एजेंडे में शीर्ष पर रखा है। इसके लिए उन्होंने समय समय पर रेल प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराने का प्रयास तो किया ही साथ ही विधान सभा में भी उन्होंने इस विषय को प्रमुखता से उठाया था।

विधान सभा के बजट में कार्य स्वीकृत होने के उपरांत भी न तो राज्य शासन के द्वारा और न ही रेल प्रशासन के द्वारा इस कार्य को प्रारंभ करने के लिए कोई ठोस कदम उठाया गया है। इससे आहत होकर विधायक कश्यप के द्वारा अपने क्षेत्र की जनता को साथ में लेते हुए 7 मई से चरणबद्ध आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है।

ओवर ब्रिज निर्माण के साथ ही साथ नहरिया बाबा हनुमान मंदिर के पास रेल लाइन के ऊपर फुट ओवर ब्रिज निर्माण कराने तथा नैला रेलवे स्टेशन में गोंडवाना एक्सप्रेस, साउथ बिहार एक्सप्रेस, मुंबई शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग भी रखी है।

उपरोक्त मांगो को पूरा करने को लेकर रेल प्रशासन के द्वारा कोई ठोस कार्यवाही नहीं होने पर उन्होंने 7 मई से चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी दी है। उन्होंने जांजगीर नैला नगर सहित आसपास के ग्रामों के प्रबुद्ध नागरिकों से इस आंदोलन में बढ़ चढ़कर भाग लेने की अपील भी की है

Related Articles

Back to top button