एसपी सुश्री अंकिता शर्मा ने ली थाना प्रभारियों एवं राजपत्रित अधिकारियों की समन्वय बैठक

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
सक्ती – पुलिस महानिदेशक महोदय अरुण देव गौतम एवं पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज संजीव शुक्ला द्वारा पूर्व में आयोजित बैठक में दिये गये निर्देशों के पालन में सक्ती पुलिस अधीक्षक महोदया सुश्री अंकिता शर्मा द्वारा आज जिले के समस्त थाना प्रभारियों एवं राजपत्रित अधिकारियों की समन्वय बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सुशासन त्योहार के मद्देनजर शिकायत निवारण , अपराध नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत समीक्षा की गई।

बैठक में सर्वप्रथम नवीन कानूनों के क्रियान्वयन से संबंधित प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा की गई , जिनमें निम्न विषयों को विशेष रूप से रेखांकित किया गया। साठ / नब्बे दिवस के भीतर चालान प्रस्तुत करना , जो कि सक्ती जिले में शत प्रतिशत कंप्लायंस पाया गया। अभियोजन शाखा के साथ बेहतर समन्वय।शासकीय कर्मचारियों से विधिक मामलों में सहयोग – पटवारी , मेडिकल टीम , तहसीलदार , एसडीएम आदि।मेडिकल टीम के साथ पीड़ित / आरोपी के परीक्षण व उपचार में समन्वय। इसके उपरांत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की समीक्षा की गई जिसमें – प्रत्येक थाना क्षेत्र में शांति भंग की आशंका वाले व्यक्तियों पर की गई कार्रवाही , निरोधात्मक धाराओं के अंतर्गत की गई कार्यवाही एवं निगरानी बदमाशों पर नियंत्रण के प्रयासों की जानकारी ली गई। नवीन गुंडा बदमाश फाइल खोलने हेतु प्रस्ताव का आकलन किया गया। एनडीपीएस एवं आबकारी अधिनियम के तहत प्रभावी करवाई हेतु निर्देशित किया गया। ट्रैफिक संबंधी नियमों के पालन की स्थिति की भी विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई।
पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देशित किया गया कि सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुये यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराया जाये। समस्त थाना प्रभारियों को ट्रैफिक नियमन में सुधार हेतु नियमित अभियान चलाने , प्रमुख चौराहों पर यातायात कर्मियों की तैनाती सुनिश्चित करने और आमजन को ट्रैफिक शिक्षा देने के निर्देश दिये गये। एविडेंस बेस्ड , एमवी एक्ट की करवाही हेतु निर्देशित किया गया – अधिक दुर्घटना क्षेत्र में अधिक स्वाट बेल्ट , हेलमेट , ड्रिंक एंड ड्राइव की कार्यवाही। पिक अप एवं ट्रेक्टर में सवारी लोड करने पर करवाई साथ ही चालक के लाइसेंस निरस्त करने हेतु प्रस्ताव भेजने को आदेशित किया गया। इसी क्रम में कम्युनिटी पुलिसिंग के अंतर्गत चलाये जा रहे कार्यक्रम – चलित थाना , संवाद 2.0 की समीक्षा करते हुये पुलिस अधीक्षक ने आमजन से सीधा संवाद स्थापित करने , शिकायतों के त्वरित निराकरण एवं पुलिस की जनता में विश्वास बढ़ाने हेतु इन प्रयासों को और प्रभावी रूप से आगे बढ़ाने की बात कही। पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज संजीव शुक्ला के निर्देशन एवं सुझाव अनुसार पुलिस अधीक्षक सक्ती सुश्री अंकिता शर्मा द्वारा कैप्सूल कोर्स डिजाइन कर स्वयं फर्स्ट लेवल फील्ड ऑफिसर्स को बीएनएसएस की धारा – 356 , ट्रायल इन एब्सेंशिया (अनुपस्थित अभियुक्त के विरुद्ध परीक्षण) तथा नेट ग्रिड के संदर्भ में अधिकारियों को क्रियान्वयन एवं उपयोगिता के संदर्भ में ट्रैनिंग दी गई तथा उनके समुचित उपयोग की अपेक्षा की गई। बैठक के अंत में पुलिस अधीक्षक सक्ती अंकिता शर्मा के द्वारा उल्लेखनीय कार्य करने वाले अधिकारियों को प्रोत्साहित किया गया। थाना चौकी प्रभारी फगुरम एसआई तिवारी को तीन लापता बच्चों को झारसुगुड़ा से सकुशल बरामद करने के लिये प्रशंसा सहित ईनाम प्रदान किया गया। ये बच्चे ट्रेन में बैठकर खरसिया से आगे लोगो से पैसे माँगते हुये बढ़ गये थे , जिन्हें कैमरे के माध्यम से चेस करते हुये एवं स्टेशन पर पूछताछ करते हुये एएसआई एवं चौकी की टीम के द्वारा तत्परता दिखाते हुये झारसुगुड़ा सीडब्ल्यूसी से बरामद किया गया। इसी प्रकार नगरदा थाना प्रभारी एसआई राजपूत को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिये पुरस्कृत एवं सराहना प्रदान की गई। एएसआई वर्मा चौकी प्रभारी छपोरा को एमवी एक्ट में उत्कृष्ट करवाई हेतु पुरस्कृत किया गया।