Chhattisgarh

एसपी विजय पाण्डेय ने बैठक में पुलिस अधिकारियों को दिये कई अतिआवश्यक निर्देश

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

जांजगीर चाम्पा – नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (आईपीएस) द्वारा पदभार ग्रहण करते ही जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना / चौकी प्रभारियों का बैठक लिया गया। बैठक पश्चात रात्रि एक बजे थाना चाम्पा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया , जहां पर उपस्थित पुलिस अधिकारी / कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये डीजल चोरी के प्रकरण के संबंध वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिया गया। रात्रि में बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना / चौकी प्रभारियों को बिन्दूवार कई अतिआवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

जिसमें चोरी , लूट , डकैती नकबजनी एवं मारपीट , गुंडागर्दी में शामिल आरोपियों का नये निगरानी / गुण्डा फाइल में नाम शामिल करने , पुलिस के रिस्पॉन्स टाइम कम से कम करे (थाना / चौकी क्षेत्रांतर्गत यदि दुर्घटना होने की सूचना मिलती है तो तत्काल घटनास्थल पहुंचकर विधिसम्मत कार्यवाही करने , थाना चौकी क्षेत्र में यदि अवैध शराब / गांजा के बिक्री तथा जुआ सट्टा की सूचना मिलती है तो आरोपियों के विरूद्व त्वरित विधिसम्मत कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। वहीं पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यदि किसी भी अधिकारी / कर्मचारी को अवैध कार्यों की गतिविधि में संलिप्तता पाई जाती है तो उनके विरुद्ध तत्काल विभागीय कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहाकि रोड एक्सीडेंट के मामले में बीएनएस धारायें लगाने के साथ साथ विधिसम्मत मोटर वाहन अधिनियम की धारा लगावें और यदि वाहन मालिक की लापरवाही पायी जाती है तो उनके विरुद्ध भी नियमानुसार कार्यवाही करें। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना / चौकी क्षेत्रों में शांति व्यवस्था बनायें रखने हेतु अधिक से अधिक प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने एवं गंभीर अपराधों एवं महिला संबधी अपराधों के फरार आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर प्रकरण का निकाल करने हेतु आवश्यक निर्देश दिया गया। थाना में लंबित अपराध/चालान, शिकायत, मर्ग का त्वरित निराकरण कर निकाल करना सुनिश्चित् करें। उन्होंने थाना / चौकी प्रभारियों को अपने – अपने क्षेत्रों में अधिक से अधिक रात्रि गश्त में ड्यूटी लगाना सुनिश्चित करने , अधिक से अधिक लंबित स्थायी / गिरफ्तारी वारंटों की तामिली हेतु हर संभव प्रयास कर तामिली / अदम तामिली की जानकारी से माननीय न्यायालय को अवगत कराना सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये। एसपी पाण्डेय ने कहा कि थाना / चौकी क्षेत्र में निवासरत पूर्व में चोरी / डकैती /लूट के प्रकरण में जो गिरफ्तार हुये हों , वर्तमान में जेल से रिहा हो चुके हो – उनके ऊपर निगरानी रखने के साथ ही उनसे समय-समय पर पूछताछ किया जावें।

उपरोक्त बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जांजगीर उमेश कुमार कश्यप , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात उदयन बेहार , डीएसपी जितेंद्र खूंटे , डीएसपी श्रीमति कविता ठाकुर , एसडीओपी चाम्पा यदुमणि सिदार , डीएसपी मुख्यालय विजय पैकरा , एसडीओपी प्रदीप कुमार सोरी , रक्षित निरीक्षक प्रदीप कुमार जोशी एवं जिले के समस्त थाना / चौकी प्रभारीगण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button