एसपी रत्ना सिंह ने किये कई थाना प्रभारियों के तबादले

चार्ज लेते ही एक्शन मोड़ में दिखी एसपी मैम
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर – जिले की नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक रत्ना सिंह के पदभार सम्हालने के बाद आज जिला पुलिस विभाग में पहली बड़ी सर्जरी की गई है। उन्होंने टीआई और एसआई स्तर के पांच अधिकारियों का तत्काल प्रभाव से तबादला कर दिया है। इसे जिले की पुलिसिंग व्यवस्था को और अधिक कसावट देने की दिशा में उठाया गया पहला बड़ा कदम माना जा रहा है। नवगठित मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में एसपी रत्ना सिंह ने अपनी नियुक्ति के महज कुछ दिनों के भीतर ही एक्शन मोड़ में काम शुरू कर दिया है।
जारी इस सूची में महत्वपूर्ण थानों के प्रभार बदले गये हैं , जिससे पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल देखने को मिला है। एसपी ने झगराखांड थाने के प्रभारी निरीक्षक दीपेश सैनी को मनेंद्रगढ़ थाना प्रभारी की कमान सौंपी है। वहीं एक बड़ा फैसला लेते हुये लम्बे समय से रक्षित केंद्र में अपनी सेवायें दे रहे निरीक्षक जवाहर लाल गायकवाड़ को फील्ड पोस्टिंग देते हुये उन्हें पोड़ी थाना का प्रभारी बनाया गया है , जो उनके अनुभव को देखते हुये एक बड़ी जिम्मेदारी है।
जारी की गई स्थानांतरण सूची के अनुसार निरीक्षक दीपेश सैनी को उनके वर्तमान कार्यस्थल थाना प्रभारी झगराखांड से थाना प्रभारी मनेंद्रगढ़ की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। निरीक्षक जवाहर लाल गायकवाड़ जो लम्बे समय से रक्षित केंद्र मनेंद्रगढ़ में पदस्थ थे , उन्हें अब थाना प्रभारी पोड़ी बनाया गया है। निरीक्षक मनीष पूर्वे जो अब तक पोड़ी थाना प्रभारी का दायित्व सम्हाल रहे थे , उन्हें अब प्रभारी जिला विशेष शाखा/अजाक प्रकोष्ठ के रूप में स्थानांतरित किया गया है। निरीक्षक विवेक पाटले जो अजाक थाना प्रभारी थे, उन्हें प्रभारी साइबर सेल बनाया गया है। वहीं उप निरीक्षक सुनील तिवारी जो मनेंद्रगढ़ थाना प्रभारी थे , उन्हें स्थानांतरित कर थाना प्रभारी झगराखांड का प्रभार दिया गया है।




