एसडीओ को ट्रैक्टर से कुचलने का किया प्रयास: वन विभाग की जमीन से अतिक्रमणकारियों को हटाने गई टीम, 74 एकड़ जमीन पर अपराधियों का कब्जा

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Sagar
- Bina
- The Team Went To Remove The Encroachers From The Forest Department’s Land, The Criminals Occupied 74 Acres Of Land
बीना14 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

बीना के कंजिया रैयतवारी की वन विभाग की शासकीय भूमि पर दबंगों ने कब्जा कर लिया था। जमीन पर से कब्जा हटाने वन विभाग का अमला पहुंचा, तो गांव के दबंगों ने वन विभाग के एसडीओ हेमंत यादव को ट्रैक्टर से कुचलने का प्रयास किया। शुक्रवार की दोपहर भानगढ़ पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
सात माह पहले प्रशासन ने जिस कंजिया रैयतवारी में शासकीय भूमि को अतिक्रमण से मुक्त किया था अब उस पर फिर कब्जा हो गया है। शासकीय भूमि पर किए कब्जे को हटाने वन विभाग का अमला पहुंचा तो गांव के दबंगों ने वन विभाग के एसडीओ हेमंत यादव को ट्रैक्टर से कुचलने का प्रयास किया। तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर को देख वन विभाग के कर्मचारी ने एसडीओ को धक्का देकर बचाया। घटना की जानकारी कंजिया चौकी व भानगढ़ थाना पुलिस को दी गई, लेकिन जब तक पुलिस मौके पर पहुंची आरोपी वहां से भाग चुके थे।
बात करने के दौरान पीछे से आ रहा था ट्रैक्टर
वन विभाग के एसडीओ हेमंत यादव ने बताया कि वह वन भूमि पर हुए कब्जे को हटाने पहुंचे थे। वहां पर देवी सिंह यादव आया और मुझसे बात करने लगा। इसी दौरान उसका छोटा भाई भरत पीछे से तेज गति से ट्रैक्टर से आ गया। उसने मुझे कुचलने की कोशिश की। मुझे कर्मचारी ने धक्का देकर बचाया। इसके बाद उन्होंने जमीन खुद की बताई। मैंने दोनों को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वे भाग निकले।
राजस्व विभाग ने वन विभाग को दी थी भूमि
एसडीओ हेमंत यादव ने बताया कि कंजिया रैयतवारी में राजस्व विभाग की 498 एकड़ भूमि थी, जो राजस्व ने वन विभाग को दी है। इसमें से 424 एकड़ भूमि पर फेंसिंग करने के बाद रोपणी तैयार की है। अब बीच 74 एकड़ जमीन विवादित है। यह जमीन कलेक्टर सागर के निर्देश पर अप्रैल 2022 में अतिक्रमण मुक्त कराई थी। इस पर फेंसिंग न होने के कारण सीमेंट के मुनारे गाड़कर जमीन को चिह्नित किया था। आरोपियों ने सीमेंट के वह मुनारे दूसरी जगह शिफ्ट कर फिर से जमीन पर कब्जा कर लिया था।
पुलिस ने आरोपियों पर किया मामला दर्ज
भानगढ़ पुलिस ने एसडीओ हेमंत यादव की शिकायत पर देवी सिंह यादव, भरत यादव, बुंदेल यादव व राजेश यादव के खिलाफ धारा 353, 186, 447, 294 व 506 के तहत मामला दर्ज किया है। इस आरोपियों पर पहले से कई मामले दर्ज हैं। घटना के बाद से चारों आरोपी फरार हैं।
Source link