एसडीएम बंगले के सामने दबंगई: दो आरोपियों ने बुजुर्ग महिला और उसके परिजनों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, तमाशा देखती रही भीड़

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Sheopur
- Two Accused Ran And Beat The Elderly Woman And Her Family, The Crowd Kept Watching The Spectacle
श्योपुर12 मिनट पहले
जमीनी विवाद को लेकर दो आरोपियों ने लाठी-डंडों से एक बुजुर्ग महिला सहित 5 लोगों को सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। एसडीएम आवास के सामने मारपीट का ये दौर काफी देर तक चलता रहा। घायल बुजुर्ग महिला सड़क पर पैरों को पकड़ कर रोती रही। इस दौरान मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई, लेकिन किसी ने हमलावरों को रोकने की कोशिश तक नहीं की। इस वजह से आरोपी काफी देर तक सड़क पर मारपीट कर बवाल मचाते रहे। इसके बाद वहां से चले गए। पीड़ितों ने देर शाम 7:30 बजे विजयपुर पुलिस थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की है।
किसी ने नहीं दी पुलिस को सूचना
मामला विजयपुर टेटरा मुख्य मार्ग पर एसडीएम नीरज शर्मा के आवास के ठीक सामने का है। बताया जा रहा है कि विजयपुर में एक प्लॉट की जमीन को लेकर दो पक्षों में पिछले कुछ दिनों से विवाद चल रहा है, इसी बात को लेकर गुरुवार की शाम आरोपी भरत और मनोज कुशवाह लाठी-डंडे लेकर विजयपुर की मुख्य सड़क पर आ गए।
दोनों ने महिला पुष्पा, बुजुर्ग रामहेत, मातादीन, सुनील और पुरुषोत्तम पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। आरोपी फरियादियों को सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटते रहे। पूरा घटनाक्रम विजयपुर एसडीएम नीरज शर्मा के बंगले के ठीक सामने का है। इस दौरान लोगों की भारी भीड़ भी जमा हो गई, लेकिन ना तो भीड़ में से किसी ने उन्हें रोकने का प्रयास किया और नहीं एसडीएम के बंगले पर तैनात रहने वाले किसी पुलिसकर्मी या कर्मचारी ने उन्हें बचाया।
किसी ने पुलिस को भी मामले की सूचना नहीं दी, काफी समय तक सड़क पर बवाल चलता रहा। मारपीट में घायल हुई बुजुर्ग महिला सड़क पर बैठकर रोती हुई और अपने पैरों को सहलाती रही, लेकिन किसी ने भी उसकी मदद नहीं की। बाद में दोनों आरोपी लाठी-डंडे लेकर उन्हें धमकाने के बाद वहां से चले गए।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो
इस घटनाक्रम के कुछ हिस्से का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें दोनों आरोपियों की दबंगई साफ तौर पर दिखाई दे रही है। देर रात शिकायत मिलने के बाद विजयपुर थाना पुलिस कार्रवाई में जुट गई। इस बारे में विजयपुर एसडीओपी निर्भय सिंह अलावा का कहना है कि दो आरोपियों ने कुछ लोगों की मारपीट करने का मामला सामने आया है। शिकायत मिली है, कार्रवाई की जा रही है।

Source link