एसडीएम बंगले के बाहर नाली में मिला शव: तीन दिन से लापता था मानसिक रूप से विक्षिप्त, पानी में डूबने से मौत की आशंका

[ad_1]
श्योपुर32 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

तीन दिन पहले घर से अचानक लापता हुए मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक का शव कलेक्ट्रेट से सटी हुई अफसर कॉलोनी के नाले में मिला है। युवक की मौत नाले के पानी में डूबने की वजह से होना बताई गई है। कोतवाली थाना पुलिस ने बुधवार को शव का पीएम करवाकर मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
बताया गया है कि शहर से सटे हुए चैनपुरा निवासी राजू पुत्र मांगीलाल (37) रविवार को अचानक घर से लापता हो गया था। युवक के परिजनों ने उसे खूब तलाश किया, लेकिन उसका पता नहीं लगा। जिसकी शिकायत युवक के परिजनों ने कोतवाली थाने में आवेदन देकर दी।
पुलिस ने भी युवक को शहर भर में खूब तलाश किया, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग सका। बुधवार को सुबह युवक के परिजनों को सूचना मिली के लापता हुए राजू का शव श्योपुर एसडीएम बंगले के बाहर नाले में पड़ा है। सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
मानसिक रूप से विक्षिप्त का मिला शव
पुलिस ने शव को नाले से बाहर निकलवा कर पीएम करवाने के बाद मृतक के परिजनों को सौंप दिया। कोतवाली थाना टीआई सतीश दुबे का कहना है कि राजू नाम के युवक का शव एसडीएम निवास के बाहर नाले में पड़ा मिला है। युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त था, जिसकी मौत नाले में डूबने से हुई है। मर्ग कायम करके मामले की जांच की जा रही है।
Source link