एसडीएम के नेतृत्व में पुलिस, नपा एवं राजस्व टीम कार्रवाई: दीपावली के चार दिन पहले जिला प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर 90 परिवार को किया बेघर

[ad_1]
छतरपुर38 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

मुख्यमंत्री के गुंडा, अपराधी और भू-माफिया अभियान के बुल्डोजर को जिला प्रशासन ने गरीब व मजबूर परिवारों की ओर मोड़ दिया है। गुरुवार की सुबह एसडीएम के नेतृत्व वाली टीम ने पन्ना रोड स्थित दुर्गा कॉलोनी पहुंचकर 90 गरीब परिवार पर बुलडोजर चलाकर दीपावली के 4 दिन पहले उन्हें बेघर कर दिया। जबकि मुख्यमंत्री प्रदेश भर के गरीब परिवारों को आवासीय भू-अधिकार योजना चलाकर के तहत कब्जे वाली जमीन पर पट्टे देने की बात कह रही है। छतरपुर एसडीएम विनय द्विवेदी के नेतृत्व में गुरुवार की सुबह एएसपी विक्रम सिंह, डीएसपी शशांक जैन, सीएसपी लोकेंद्र सिंह, एसडीओपी मनमोहन सिंह बघेल, तहसीलदार अशोक अवस्थी, सीएमओ ओमपाल सिंह भदौरिया, नायब तहसीलदार अंजू लोधी सहित राजस्व, पुलिस, नगर पालिका और विद्युत विभाग के अधिकारी पन्ना रोड स्थित दुर्गा कॉलोनी पहुंचे। यहां 5 एकड़ शासकीय जमीन में निवास कर रहे 90 गरीब परिवारों के आशियाने तोड़कर उन्हें बेघर कर दिया।
इस दौरान कई महिलाएं और मासूम बच्चे एसडीएम विनय द्विवेदी के सामने रोते रहे, गिड़गिड़ाते रहे, पर उन्होंने उनकी एक नहीं सुनी। इसके बाद यह टीम न्यू कॉलोनी पहुंची एवं राकेश और अशोक अग्रवाल द्वारा किए गए 2 हजार वर्ग फीट जमीन को मुक्त कराया।
प्रभावशाली लोगों पर नहीं हो रही कार्रवाई
शहर के कई प्रभावशाली लोग किशोर सागर, ग्वाल मंगरा और संकट मोचन तालाब की जमीन पर कब्जा कर अपने-अपने आलीशान मकान बनाए हुए हैं। इस जमीन पर से अतिक्रमण हटाने कई बार जिले के साथ स्थानीय प्रशासन ने नाप की, पर कार्रवाई आज तक नहीं हो सकी। इसलिए शहर के समाजसेवी इन गरीबों के आशियाने पर चलाए गए बुल्डोजर अभियान का विरोध कर रहे हैं।
जिला प्रशासन के निर्देश पर हो रही कार्रवाई
एसडीएम विनय द्विवेदी ने बताया कि मुख्यमंत्री के गुंडा, अपराधी और भू-माफिया अभियान के तहत बुल्डोजर जिले भर में जिला प्रशासन के निर्देश पर शासकीय जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने की कार्रवाई की जा रही है। इस अभियान के तहत गुरुवार को पन्ना रोड और न्यू कॉलोनी में कार्रवाई कर अतिक्रमण हटाया गया है।
दिन का खाना भी नहीं हुआ नसीब
दुर्गा कॉलोनी में अपने परिवार के साथ झोपड़ी में निवास कर रही ऊषा यादव गुरुवार की सुबह अपने पति मनीराम सहित 3 छोटे-छोटे बच्चों के लिए खाना पका रही थी। ताकि उसका पति जल्द मजदूरी पर जा सके। इस दौरान एसडीएम के नेतृत्व वाली प्रशासन और पुलिस टीम मौके पर पहुंची तथा अचानक मकान पर बुल्डोजर चलाना शुरू कर दिया। आशियाना उजड़ता देख परिवार खाना-पीना भूलकर घर में रखी गृहस्थी को बचाने में लग गए।
65 वर्षीय विधवा को भी नहीं छोड़ा
पन्ना रोड स्थित दुर्गा कॉलाेनी में एक छोटी सी झोपड़ी बनाकर 65 वर्षीय विधवा कमला अहिरवार दो साल से रह रही है। गुरुवार को स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और विधवा का आशियाने पर बुलडोजर चलाकर बेघर कर दिया। महिला ने बताया कि उसके पति की 25 साल पहले बीमारी के चलते मौत हो चुकी है। जमीन, जायदाद न होने से उसका बेटा गुजरात में मजदूरी कर उसे पैसे भेजता है। उसी में से बचत कर महिला ने एक छोटी से झोपड़ी बनाई, जो आज प्रशासन ने उजाड़ दी।
दिव्यांग के 3 बच्चे भी हुए बेघर
राजनगर कोड़े गांव की 30 वर्षीय दिव्यांग अनीता पति बेटू अहिरवार अपने 3 बच्चों के साथ दुर्गा कॉलोनी में झोपड़ी बनाकर रह रही है। जिसमें से पहली बेटी सविता की उम्र 7 वर्ष, दूसरी बेटी शिवांगी की उम्र 5 वर्ष हो जो दोनों पैर से दिव्यांग है। वहीं तीसरी संतान के रूप में बेटा प्रिंस है, जो 3 वर्ष का है।
दो लोगों पर जुर्माने की कार्रवाई
तहसीलदार अशोक अवस्थी ने बताया कि पिछले सप्ताह शहर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। जिसमें से रामबाबू ताम्रकार पर 20 हजार और राजेश गंगेले पर 1 लाख का जुर्माना किया गया। राजेश गंगेले द्वारा अब तक जुर्माने की राशि जमा नहीं की गई है, इसलिए उन पर कुर्की की कार्रवाई प्रस्तावित की गई है। यदि रामबाबू जुर्माना जमा नहीं करते तो उन पर भी यह कार्रवाई की जाएगी। यह रामबाबू ताम्रकार पूर्व नपाध्यक्ष नहीं बल्कि शहर की दुर्गा कॉलाेनी निवासी सूर्यवली ताम्रकार के बेटे हैं। संकट मोचन पहाड़ के आदतन अपराधी इरफान काटर पर नगर पालिका को जुर्माना की कार्रवाई करना है, जो जल्द की जाएगी।
Source link