एसएसपी सदानंद कुमार से भेंट कर पर्वतारोही याशी जैन व्यक्त की रायगढ़ पुलिस का आभार

रायगढ़, 22 जुलाई । पर्वतारोही याशी जैन पिछले दिनों वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार से भेंट कर रायगढ़ पुलिस द्वारा एवरेस्ट कैंपेन में सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया गया । विदित हो कि रायगढ़ पुलिस की महिला सेल द्वारा याशी को उसके एवरेस्ट कैंपेन के पूर्व पुलिस कार्यालय में महिला सशक्तिकरण के लिये सम्मानित कर कैंपेन के लिये शुभकामनाएं दी गई थी ।
याशी विश्व के सबसे ऊंचे पर्वत माउंट एवरेस्ट फतेह कर लौटने के बाद अपने माता-पिता के साथ पुलिस कार्यालय में एसएसपी श्री सदानंद कुमार से सौजन्य मुलाकात कर पर्वत श्रृंखलाओं की बनी पेंटिंग भेंट किया गया । इस दौरान डीएसपी श्रीमती निकिता तिवारी भी मौजूद थी । भेंट दौरान याशी ने श्री सदानंद कुमार को आगे भविष्य में सिविल सर्विसेज में जाने की इच्छा जतायी और उनसे महत्वपूर्ण टिप्स ली ।
एसएसपी सदानंद कुमार ने याशी को आगे भी सिविल सर्विसेज की तैयारियों में मार्गदर्शन करना बताये और उन्हें तैयारियों के लिये शुभकामनाएं दिया गया ।




