Chhattisgarh

एसएसपी शशिमोहन ने समीक्षा बैठक में दिये कई अतिआवश्यक निर्देश

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

जशपुर – पुलिस कार्यालय स्थित सभाकक्ष में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह द्वारा अपराध समीक्षा बैठक लिया गया , जिसमें समस्त राजपत्रित अधिकारीगण सहित थाना /चौकी प्रभारीगण , सभी शाखाओं के प्रभारीगण उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक द्वारा अनुविभागवार थाना/चौकी के लंबित प्रकरणों की जानकारी लिया गया एवं उसका निराकरण हेतु निर्देशित किया गया। एसएसपी ने अनुभागवार लंबित अपराध , चालान , मर्ग एवं शिकायत इत्यादि का बारिकी से समीक्षा कर लंबित मामलों का शीघ्र निराकरण हेतु निर्देशित किया।

निराकरण की दिशा में तेजी से कार्य कर रहे थाना प्रभारी आस्ता एवं चौकी प्रभारी दोकड़ा को नगद ईनाम से पुरस्कृत किया। इसके साथ ही अपराध निराकरण में कोताही बरतने वाले चौकी मनोरा के एएसआई शांति प्रमोद टोप्पो को अर्थदण्ड से दण्डित कर उन्हें मामले का शीघ्र निराकरण किये जाने हेतु निर्देशित किया। एसएसपी जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा मीटिंग में उपस्थित अधिकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुये कहा कि अवैध गतिविधियों में किसी तरह की संलिप्तता पाई जाती है तो संबंधित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। तत्पश्चात एसएसपी ने पुलिस मुख्यालय , पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय एवं वरिष्ठ कार्यालयों से जारी परिपत्र एवं परवानों के निर्देशों के पालन प्रतिवेदन की समीक्षा की गई। एसएसपी ने जिले के अवैध शराब , गौ तस्करी , अवैध कारोबार , गांजा तस्करी , जुआ , सट्टा , नशीली दवाओ के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने एवं लघु अधिनियम , आर्म्स एक्ट जैसे अनेक विषयों पर गंभीरता से निराकरण करने के निर्देश दिये गये। सायबर यूनिट को थाना/चौकी द्वारा चाही गई टेक्नीकल जानकारी शीघ्र उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया इसके साथ ही सायबर टीप लाईन , सायबर पोर्टल प्रकरण एवं अन्य वरिष्ठ कार्यालयों से प्राप्त शिकायतों का त्वरित निराकरण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में एसएसपी ने सभी प्रतिबंधात्मक कार्यवाहियों में बाउंड ओवर की कार्यवाही करने हेतु भी निर्देशित किया है। थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्र में निरंतर पेट्रोलिंग करने के लिये भी निर्देशित किया है। तीन सवारी बैठाकर तेज रफ्तार से हाॅर्न बजाते हुये दुपहिया वाहन चलाने वालों , ओव्हर स्पीड एवं नशे में वाहन चलाने पर चालानी कार्यवाही बढ़ाने के साथ मालवाहकों पर सवारी बैठाने वालों पर कड़ाई के भी निर्देश दिये गये हैं। यातायात शाखा को ब्लैक स्पाॅट के संबंध में कार्यवाही करने एवं आईरेड पेंडिंग का त्वरित निराकरण हेतु कहा गया। एसएसपी ने समीक्षा बैठक मे विवेचक के कार्यों की समीक्षा करते हुये उन्होंने कहा कि उच्च स्तर की विवेचना की जाये , प्रकरण की विवेचना का अब समय निर्धारित कर दिया गया है , निर्धारित अवधि के भीतर पेंडिंग मामलों की जाॅच पूर्ण कर ली जाये , राजपत्रित अधिकारियों को विवेचकों के कार्यों की प्रतिदिन मानिटरिंग कर आवश्यक दिशा निर्देश देने हेतु निर्देशित किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने समस्त थाना प्रभारियों एवं विवेचकों को स्पष्ट निर्देशित करते हुये कहा कि आपके अधिनस्थ , आपके द्वारा की जाने वाली विवेचना एवं दोषसिद्धि पर विशेष ध्यान दिया जाये। विवेचना के स्तर पर आवश्यक सुधार कर दोषसिद्धि स्तर बढाने का भरपूर प्रयास करें। एसएसपी ने राजपत्रित अधिकारियों को हफ्ते में कम से कम एक बार अपने अधिकार क्षेत्र के किसी एक थाना /चौकी में आकस्मिक विजिट जरूर करने हेतु निर्देशित किया , इससे कर्मचारी अलर्ट रहते हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिये कि प्रत्येक आरक्षक अपने-अपने बीट की कानून व्यवस्था एवं अपराध की जानकारी रखे एवं समय-समय पर अपने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते रहे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि प्रत्येक थाना/चौकी प्रभारी एवं रक्षित निरीक्षक स्वयं गणना लेंगे साथ ही शिकायत के सम्बन्ध मे कोई भी व्यक्ति थाना/चौकी से निराश होकर ना लौटे , सभी के साथ शालीनता एवं सौहार्दपूर्ण व्यवहार करें एवं सभी की शिकायतों पर निष्पक्ष जांच हो , साथ ही विभिन्न घटित अपराधों में प्राथमिकता के आधार पर निराकरण किया जाये , निगरानी बदमाश/ गुंडा बदमाश की थाना मे लगातार बुलाकर और सकूनत पर जाकर चेकिंग करते रहें। पैदल मार्च , कांबिंग गस्त और शाम को प्रभारी स्वयं क्षेत्र मे विजिबल पुलिसिंग के लिये निकले। पुलिस अधीक्षक ने यह भी निर्देश दिया कि शिकायतकर्ता की थाना में उचित सुनवाई हो जिससे कि उन्हें वरिष्ठ कार्यालय आकर शिकायत करने की आवश्यकता ना पड़े। उक्त अपराध समीक्षा बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर अनिल कुमार सोनी , एसडीओपी जशपुर चंद्रशेखर परमा , एसडीओपी कुनकुरी विनोद कुमार मंडावी , एसडीओपी पत्थलगांव ध्रुवेश कुमार जायसवाल , एसडीओपी बगीचा दिलीप कोसले , उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती मंजूलता बाज , उप पुलिस अधीक्षक विजय सिंह राजपूत , उप पुलिस अधीक्षक भावेश समरथ , वैज्ञानिक अधिकारी सलीम कुजूर , रक्षित निरीक्षक अरमजीत खूंटे , रीडर मुकेश झा एवं समस्त थाना/चौकी प्रभारी एवं कार्यालयीन शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button